अमन विहार पुलिस ने लूट के दो आरोपी को किया गिरफ्तार. नई दिल्ली:दिल्ली के अमन विहार थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक डॉक्टर के घर में हथियार के बल पर महिला को बंधक बनाकर लूट को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान विक्की और अर्जुन के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम में से 90 हजार रुपये नकद और कुछ ज्वेलरी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के 3 साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश में टीमें लगी हुई हैं.
इस मामले में रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि 27 फरवरी की शाम 6 बजे इलाके में रहने वाली गजाला शाहीन नाम की महिला को बंधक बनाकर लूटपाट होने की पीसीआर कॉल मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया. एसएचओ उपेन्द्र कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, एएसआई जसविंदर, एएसआई संजीव, एएसआई संजय हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र, विजय, मनदीप कॉन्स्टेबल सुनील और विकास को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया. पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली, साथ ही अपने लोकल इनपुट की सहायता ली. पुलिस टीम की काफी मशक्कत के बाद एक सूचना के आधार पर आरोपी विक्की को किराड़ी सुलेमान नगर के पास से पकड़ लिया. उसके कब्जे से लूट की रकम में से कुछ सामान जब्त कर लिया गया.
दक्षिणी दिल्ली जिला के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने बुटेलगर को गिरफ्तार किया. जिले के डीसीपी के मुताबिक आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि नाथूपुरा और भलस्वा इलाके में रहने वाले अर्जुन, सूरज, सादिक और जॉनी नाम के साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था, जिसकी निशानदेही पर भलस्वा डेयरी इलाके में छापेमारी करके अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: बंद घरों में रेकी कर चोरी करने वाले गैंग का मास्टरमाइंड सहित दो इनामी चोर गिरफ्तार
नारकोटिक्स स्क्वायड ने बुटलेगर्स को किया गिरफ्तार:दक्षिणी दिल्ली जिला के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी के मामले में शामिल बुटेलगर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इनके कब्जे से 45 कार्टून अवैध शराब जिसमें 2250 क्वार्टर और अपराध में इस्तेमाल एक कार को जप्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपित व्यक्तियों की पहचान विशाल और सोनू के रूप में हुई है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्करी करने वाले दो व्यक्ति एक कार में छतरपुर एनक्लेव महरौली से गुजरेंगे, इस सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. छापेमारी के लिए एसीपी ऑपरेशन ने नारकोटिक्स स्क्वायड इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा के देखरेख में टीम का गठन किया जिसमें एएसआई रामप्रताप, प्रकाश, रामधारी, हेड कॉन्स्टेबल संजय, अर्जुन, छोटूराम, कॉन्स्टेबल संदीप को शामिल किया गया.
सूचना पर कार्रवाई करते हुए महरौली स्थित यूनिक फिटनेस प्वाइंट छतरपुर एन्क्लेव के पास एक जाल बिछाकर उन्हें कार से आ रहे आरोपियों को पकड़ लिया. इनकी कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर से 45 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई. इस संबंध में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और थाना महरौली में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: सपा विधायक इरफान सोलंकी के फ्लैट को सीज करने ग्रेटर नोएडा पहुंची कानपुर पुलिस, खाली हाथ लौटना पड़ा
रोहिणी पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार:दिल्ली के रोहिणी इलाके में दुकान के ताले तोड़कर हजारों रुपये का सामान चोरी करने वाले दो बदमाशों को नॉर्थ रोहिणी थाना पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान सुमित जांगड़ा उर्फ शैंकी, प्रवीण उर्फ मोनू उर्फ राहुल और तलविन्द्र के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के समान के साथ एक सेंट्रो कार भी बरामद हुई है.
दरअसल रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 23 फरवरी को उत्तरी रोहिणी पुलिस को सेक्टर-7 में कन्फेक्शनरी स्टोर में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा ताला तोड़कर चोरी की शिकायत दर्ज कराई. हेड कॉन्स्टेबल संदीप, अमित, नितिन कॉन्स्टेबल रवि यादव और महिला कॉन्स्टेबल पायल को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया. पुलिस टीम ने दुकान के आसपास लगे सीसीटवी जांच के दौरान सैंट्रो कार में चोरों को निकलते हुए देखा गया. 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद सैंट्रो कार की पहचान सिल्वर कलर के रूप में की गई थी, लेकिन जांच के दौरान कार पश्चिम विहार से चोरी की पाई. जिले के डीसीपी के मुताबिक टीम ने वाहन को ट्रैक करने के लिए और प्रयास किए और अंत में गांव निलोठी में दो संदिग्ध व्यक्तियों को उस समय पकड़ा गया जब वे कार स्टार्ट करने का प्रयास कर रहे थे, जबकि एक व्यक्ति कार को धक्का देने की कोशिश कर रहा था. बाद में उनकी पहचान सुमित जांगड़ा और प्रवीण के रूप में हुई.
डीसीपी के मुताबिक पूछताछ पर आरोपियों ने खुलासा किया कि उन दोनों ने थाना पश्चिम विहार पश्चिम के इलाके से कार को चुराया था और चोरी के वाहन का उपयोग विशेष रूप से रात में चोरी करने के लिए किया था. उन्होंने आगे खुलासा किया कि उन्होंने सेक्टर-7 रोहिणी में एक दुकान के ताले तोड़ दिए थे और उसके बाद रेड बुल एनर्जी ड्रिंक, चॉकलेट और बिस्कुट, घी आदि के कार्टन लेकर फरार हो गए थे और इन सामानों को निहाल विहार के एक दुकानदार तलविंदर सिंह को बेच दिया था.
जिले के डीसीपी के मुताबिक आरोपियों ने खुलासा किया कि इस चोरी से पहले उन्होंने मोती नगर के इलाके में रात में चोरी भी की थी, जहां उन्होंने एक दुकान के ताले तोड़ दिए थे और सिगरेट आदि चुरा लिए थे. इसके बाद उन्होंने निहाल विहार में भी वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक सुमित जांगड़ा उर्फ शैंकी पहले सेंधमारी और चोरी के 23 से अधिक मामलों में शामिल पाया गया है. प्रवीण भी सेंधमारी और चोरी के 14 से अधिक मामलों में शामिल पाया जा चुका है. फिल्हाल चोरी गया माल बरामद कर पुलिस के कब्जे में ले लिया गया है, आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:22 आपराधिक मामलों में नामजद आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार