नई दिल्ली: साउथ जिले की साइबर पुलिस ने एक जालसाज को यूपी से गिरफ्तार किया है. आरोपी गूगल पर अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर ऑनलाइन रेटिंग प्रदान करने बहाने भोले-भाले लोगों से ठगी करता था. गिरफ्तार जालसाज की पहचान विक्रांत उर्फ विक्की के तौर पर हुई है. उसके पास से करीब 2.71 लाख कैश, लैपटॉप, 72 डेबिट कार्ड समेत अन्य सामान बरामद हुआ है.
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि 25 अक्टूबर को साइबर पुलिस थाने में एक ठगी का मामला दर्ज हुआ था. शिकायतकर्ता ने शिकातय दर्ज कराई थी कि साइबर ठगों ने उसे पार्ट टाइम जॉब के लिए गूगल पर होटल, रेस्तरा रेटिंग का काम बताया और मोटी कमाई का लालच दिया. लालच में आया व्यक्ति पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में 31 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी का शिकार हो गए. पीड़ित ने 31 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा कराए. लेकिन उसे कोई कमिशन या सैलरी नहीं मिली. वहीं ठगों ने अपना नंबर भी बंद कर लिया.
थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम ने उन बैंक खातों की जांच की जिसमें पैसे भेजे गए थे. फिर बैंक खाते और मोबाइल के आईएमईआई की मदद से लखनऊ यूपी से विक्रांत उर्फ विक्की को पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि उसकी मुलाकात वॉट्सएप पर एक शख्स से हुई थी. उसने ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर बैंक खातों की मांग की थी. उसके कई लोगों से संपर्क थे. इसलिए वह पार्टनरशिप पर तैयार हो गया. उसके बदले उसे कमिशन मिलता था. हर महीने करीब 10 करोड़ का ट्रांजेक्शन करना था. उस पर उसे तीन लाख रुपए कमिशन मिलता था. फिलहाल पुलिस आरोपी के बाकी साथियों की तलाश भी कर रही है.
वहीं, दूसरा मामला मालवीय नगर की है. जहां बदमाशों ने स्कूल से बेटी को लेकर घर लौट रही महिला के गले से चेन झपट लिया महिला की शिकायत पर मालवीय नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की पहचान की जा रही है.