नई दिल्ली: पुलिस ने खान मार्केट के पास 19 वर्षीय आकाश नाम के युवक की हत्या मामले में एक नाबालिग सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. रविवार रात 8:00 बजे करीब खान मार्केट लोक नायक भवन के सामने 19 वर्षीय आकाश की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने उसपर चाकू से कई वार किए. स्थानीय लोग घायल को आरएमएल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नई दिल्ली जिला के डीसीपी डीसीपी प्रणव तायल ने बताया कि लोक नायक भवन के पास खान मार्केट में अज्ञात हमलावरों ने युवक के ऊपर चाकुओं से हमला किया और उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए तुगलक रोड, कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी और तिलक मार्ग थाना की टीम ने दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की.