दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

युवक की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार - ईटीवी भारत दिल्ली

दिल्ली के खान मार्केट के पास बीते रविवार को 19 वर्षीय युवक की हत्या मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 18, 2023, 10:02 AM IST

Updated : Apr 18, 2023, 12:23 PM IST

नई दिल्ली: पुलिस ने खान मार्केट के पास 19 वर्षीय आकाश नाम के युवक की हत्या मामले में एक नाबालिग सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. रविवार रात 8:00 बजे करीब खान मार्केट लोक नायक भवन के सामने 19 वर्षीय आकाश की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने उसपर चाकू से कई वार किए. स्थानीय लोग घायल को आरएमएल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नई दिल्ली जिला के डीसीपी डीसीपी प्रणव तायल ने बताया कि लोक नायक भवन के पास खान मार्केट में अज्ञात हमलावरों ने युवक के ऊपर चाकुओं से हमला किया और उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए तुगलक रोड, कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी और तिलक मार्ग थाना की टीम ने दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण राय, विशाल उर्फ गबरू, सौरव, अंकित, गौरव उर्फ गोलू और एक नाबालिग के रूप में हुई है. सभी आरोपी 19 से 21वर्ष की उम्र के हैं. शुरुआती जांच और पूछताछ में यह भी पता चला है कि एक आरोपी की स्कूल के दिनों से ही मृतक और उसके दोस्तों से पुरानी दुश्मनी थी।. वह इस घटना में शामिल अन्य सदस्यों की भी छानबीन की जा रही है और संदिग्धों की पहचान की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Girls Chased Policemen: स्कूटी सवार युवतियों ने पुलिस का पीछा कर पूछा ये सवाल, वीडियो वायरल

Last Updated : Apr 18, 2023, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details