नई दिल्ली: पिछले माह मेक्सिको से गिरफ्तार गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर' के गिरोह पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने करीब एक माह के दौरान बड़ी कार्रवाई की है. स्पेशल सेल ने दीपक बॉक्सर गिरोह के 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दीपक बॉक्सर को मेक्सिको में गिरफ्तार करने के बाद स्पेशल सेल पांच अप्रैल को भारत लाई थी. पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में महफूज खान उर्फ भूरा दलाल और उसका साथी मोहम्मद जुनैद, शामिल हैं जिन्होंने दीपक को विदेश भागने के लिए फर्जी पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराए थे. दोनों उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं.
विशेष पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) एचजीएस धालीवाल ने बताया कि दोनों ने दीपक को मुरादाबाद निवासी रवि अंतिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराए थे. दोनों के पास से 15 पासपोर्ट, सात आधार कार्ड, सात पैन कार्ड और छह वोटर कार्ड मिले थे. गिरफ्तार किए गए अन्य बदमाशों की पहचान रविंदर पहल, दीपक पहल, विक्रम दहिया, सचिन मान, संदीप नरवाल, गविन गरंग, अमित गुलाटी, दिनेश माथुर, कपिल, रोहित, विजय मान, योगेश और अंकेश लाकरा के रूप में हुई है.