नई दिल्ली:डीयू के गार्गी कॉलेज में 6 फरवरी को एनुअल फंक्शन के दौरान बाहरी छात्रों ने गार्गी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ बदतमीजी की थी. जिसे लेकर 10 फरवरी को कॉलेज प्रशासन की तरफ से हौज खास थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. दिल्ली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दिल्ली पुलिस ने 10 को किया गिरफ्तार छात्राओं ने किया प्रोटेस्ट
आपको बता दें कि कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने न्याय की मांग करते हुए 10 फरवरी को कॉलेज कैंपस में ही प्रोटेस्ट किया था और इसकी जानकारी बातें ही महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल गार्गी कॉलेज पहुंची थी और दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रशासन को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.
बाहरी लड़कों ने की अश्लीलता
एक छात्रा ने कई लड़कों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि 6 फरवरी को शाम करीब 4:00 बजे मेन गेट खुला हुआ था और लड़कों ने अंदर आना शुरू कर दिया और लड़कियों पर लगातार अश्लील और भद्दे कमेंट कर रहे थे. जिसे देखकर सारी लड़कियां हैरान हो गई और बाद में लड़कों ने छात्रों का पीछा मेट्रो स्टेशन और उनकी पीजी तक किया.
छात्राओं का कॉलेज प्रशासन पर आरोप
यहां पर पढ़ने वाली छात्रों का आरोप है कि जब वो पढ़ाई करने के लिए आते हैं तो उनका आई कार्ड चेक किया जाता है, लेकिन जो बाहरी छात्र 6 फरवरी को आए थे. उनका ना ही कोई आई कार्ड चेक किया गया और उन्हें कैंपस के अंदर आने की इजाजत दे दी गई और उन लड़कों ने छात्राओं के साथ बदसलूकी की.
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. छात्राओं का आरोप है कि इन आरोपियों में एक आरोपी पुलिसकर्मी का बेटा है. फिलहाल अभी के हालात ये है कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस कॉलेज कैंपस और कैंपस के बाहर लगे हुए सभी सीसीटीवी को खंगाल रही है. साथ ही दिल्ली पुलिस दावा भी कर रही है कि सभी आरोपियों को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.