नई दिल्ली/जामताड़ा:झारखंड केजामताड़ा के साइबर ठग अब दिल्ली में बैठकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. ये ठग लोगों के एटीएम और पासबुक किराए पर लेकर साइबर ठगी का धंधा चला रहे हैं. इसका खुलासा दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े जामताड़ा के साइबर ठग गिरोह के सदस्य ने किया है.
दिल्ली पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किए 2 साइबर ठग - दिल्ली पुलिस
झारखंड के जामताड़ा से दिल्ली पुलिस ने 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से कई एटीएम और पासबुक भी बरामद किए गए. ये लोग पासबुक किराए पर लेकर ठगी करते थे.
26 अगस्त को दिल्ली पुलिस ने जामताड़ा के नसीम अंसारी नाम के एक साइबर ठग को दिल्ली में दर्जनों एटीएम और पासबुक के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में दिल्ली पुलिस को उसने बताया कि दिल्ली और हरियाणा के दर्जनों लोगों का एटीएम, पासबुक 5000 किराए पर लेकर वो साइबर अपराध को अंजाम देता था.
इसकी निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने जामताड़ा के उसके अन्य साथी इकबाल रसीद को पकड़ा. दोनों को पुलिस जामताड़ा न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ दिल्ली ले आई है. इस गिरोह में 4 सदस्य शामिल हैं, जिनमें से दो को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो की तलाश अभी भी जारी है.