नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है. देश में लागू लॉकडाउन के कारण एक मृतक के परिजनों के दिल्ली ना आने के बाद भारत नगर की पुलिस टीम ने मृतक का अंतिम संस्कार पूरे विधि-विधान से किया है.
गोरखपुर के सुनील का दिल्ली पुलिस ने कराया विधिवत अंतिम संस्कार - gorakhpur sunil funeral delhi police
लॉकडाउन के बीच चौरी चौरा के निवासी सुनील के शव का गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद पूरे विधि-विधान के साथ निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार करा दिया.
यह है पूरा मामला
इस पूरे मामले के संबंध में भारत नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ मोहर सिंह ने बताया कि मूल रूप से चौरी चौरा का निवासी सुनील दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. 14 अप्रैल को चिकन पॉक्स से उसकी मौत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हो गई. लॉकडाउन के कारण उसका शव दिल्ली से गोरखपुर नहीं जा पाया तो परिजनों ने पुतला बनाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. उन्होंने आगे बताया कि मृतक सुनील की मौत की सूचना पुलिस ने अगले ही दिन उसके ग्राम प्रधान को दी थी. लेकिन किसी ने इस गरीब के शव को लाने के लिए पहल नहीं की. जिस कारण पिछले 1 हफ्ते से सुनील का शव अस्पताल की मोर्चरी में पड़ा रहा. जब मृतक के गांव से कोई नहीं आया तो पूरे विधि विधान से उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है और इसकी सूचना उसके परिजनों तक प्रेषित की जा रही है. इतना ही नहीं, अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी बनाई गई और उसकी एक कापी गोरखपुर प्रशासन को दिल्ली पुलिस भेजेगी.
ट्वीट के बाद मचा था हड़कंप
आपको बता दें कि इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए एक ट्वीट किया गया था, जिसमे इस पूरे घटना का जिक्र था. ट्वीट देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के डीएम को यह आदेश दिया था कि मृतक के परिजनों को हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अब मृतक के परिजनों को तमाम सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.