दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः लगातार गश्त कर रही पुलिस, घरों में रहने की दे रही सलाह - Delhi Police

नई दिल्ली जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने कहा कि पुलिस की टीम लगातार अनाउंसमेंट कर रही है और लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. वहीं कुछ लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है कि वे कानून न तोड़ें.

Delhi Police are constantly patrolling in lockdown and giving advice to stay at home
पुलिस

By

Published : Mar 26, 2020, 2:01 PM IST

नई दिल्लीःकोरोना वायरस के चलते राजधानी में लॉकडाउन जारी है और लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. वहीं कुछ लोग अभी भी बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों को दिल्ली पुलिस के द्वारा चेतावनी दी जा रही है.

घरों में रहने की सलाह दे रही पुलिस

वरिष्ठ अधिकारी खुद अपनी देखरेख में अनाउंसमेंट करवा रहे हैं और लोगों को अपील करने के साथ ही उन्हें चेतावनी भी दे रहे हैं. नई दिल्ली जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने कहा कि उनके जिले में काका नगर, भारती नगर, रविंद्र नगर आदि जगहों पर पुलिस की टीम लगातार अनाउंसमेंट कर रही है.

कानून तोड़ने पर होगी कार्रवाई

लोगों से अपील कर रही है कि वह अपने घर में रहें. उन्हें बताया जा रहा है कि दिल्ली में धारा 144 लगी हुई है, जिसका पालन सभी को करना है. अगर कोई धारा 144 का उल्लंघन करता हुआ मिलेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लोगों से यह अपील की जा रही है कि वह इस मुश्किल घड़ी में घर में रहकर कोरोना वायरस से लड़ने में सहयोग करें.

600 से ज्यादा एफआईआर दर्ज

राजधानी में धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 600 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. दिल्ली के सभी जिलों में पुलिस द्वारा पिकेट लगाकर जांच की जा रही है और जो लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. वहीं अब तक 10000 से ज्यादा लोगों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details