नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते ओखला सब्जी मंडी में प्रवेश से पहले दिल्ली पुलिस द्वारा सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. उसके बाद लोगों को टोकन नंबर बांटे जा रहे हैं. क्योंकि एक साथ ज्यादा की संख्या में भीड़ इक्ट्ठा होने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
दिल्ली: सब्जी मंडी में जाने से पहले हो रही है थर्मल स्क्रीनिंग, बांटे जा रहे टोकन - Corona patient in delhi
ओखला सब्जी मंडी में प्रवेश से पहले दिल्ली पुलिस द्वारा सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. उसके बाद लोगों को टोकन नंबर बांटे जा रहे हैं.
सब्जी मंडी में जाने से पहले हो रही है थर्मल स्क्रीनिंग
यहां गौर करने वाली बात है कि राजधानी दिल्ली में पिछले 4 दिन से लगातार भारी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में अब तक के रिकॉर्ड 660 मामले सामने आए. जिसके बाद पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामलों में दिल्ली चौथे नंबर पर पहुंच गया है.