नई दिल्ली: देशभर में हफ्ते भर से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है. लगातार आठवें दिन रविवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पेट्रोल 62 पैसे महंगा हुआ है तो वहीं डीजल की कीमत में भी 34 पैसे की वृद्धि हुई है. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़कर 75.78 रुपये और 74.03 रुपये हो गए हैं.
इससे पहले शनिवार को पेट्रोल 59 पैसे और डीजल 58 पैसे महंगा हुआ था. दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 75.16 रुपये प्रति लीटर थी. तो वहीं डीजल 73.39 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. बीते दिनों से पेट्रोल-डीजल लगातार महंगा होता जा रहा है. आज फिर से पेट्रोल और डीजलों के दामों में उछाल आया है.
कैसे जाने पेट्रोल-डीजल के दाम