दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल जारी, जानें, फोन पर कैसे पता करें तेल के दाम - पेट्रोल-डीजल

रविवार को दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़कर 75.78 रुपये और 74.03 रुपये हो गए हैं. जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत आप कैसे जान सकते हैं.

petrol Diesel rate
पेट्रोल-डीजल के दाम

By

Published : Jun 14, 2020, 10:10 AM IST

नई दिल्ली: देशभर में हफ्ते भर से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है. लगातार आठवें दिन रविवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पेट्रोल 62 पैसे महंगा हुआ है तो वहीं डीजल की कीमत में भी 34 पैसे की वृद्धि हुई है. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़कर 75.78 रुपये और 74.03 रुपये हो गए हैं.

इससे पहले शनिवार को पेट्रोल 59 पैसे और डीजल 58 पैसे महंगा हुआ था. दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 75.16 रुपये प्रति लीटर थी. तो वहीं डीजल 73.39 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. बीते दिनों से पेट्रोल-डीजल लगातार महंगा होता जा रहा है. आज फिर से पेट्रोल और डीजलों के दामों में उछाल आया है.

कैसे जाने पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.

प्रति दिन इस समय बदलती है कीमत

बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल- डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details