Delhi Petrol-Diesel Price: 12 वें दिन भी पेट्रोल के दाम स्थिर, जानें क्या हैं दाम - पेट्रोल का रेट
लगातार बढ़ती कीमतों के कारण कई राज्यों में पेट्रोल के भाव 100 रुपये लीटर के आंकड़े के पार जा चुके हैं. वहीं डीजल भी देश के कई जगहों पर 100 रुपये के पार बिक रहा है. हालांकि दिल्ली के लिए राहत की खबर यह है कि लगातार 120वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं.
पेट्रोल के दाम
By
Published : Jul 29, 2021, 6:55 AM IST
नई दिल्ली: घरेलू बाजार में ईंधन (Delhi Fuel Price Updates) के दामों लगातार 12 वें दिन स्थिरता बनी हुई है. दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 101.9 रुपये, जबकि डीजल का दाम 89.93 रुपये प्रति लीटर है.
देश के बाकी तीनों महानगरों में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. मुंबई में पेट्रोल का दाम 107.89रुपये, कोलकाता में 102.14रुपयेऔर चेन्नई में 102.55रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल का दाम मुंबई में डीजल के दाम 97.51 रुपये, कोलकाता में 93.08 रुपयेऔर चेन्नई में 94.44 रुपये है.
4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें
शहर
कल के दाम(₹)
आज के दाम(₹)
दिल्ली
101.9
101.9
मुंबई
107.89
107.89
कोलकाता
102.14
102.14
चेन्नई
102.55
102.55
4 मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतें
शहर
कल के दाम(₹)
आज के दाम(₹)
दिल्ली
89.93
89.93
मुंबई
97.51
97.51
कोलकाता
93.08
93.08
चेन्नई
94.44
94.44
बताते चलें कि भारत में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार की कमाई का मुख्य जरिया है तेल पर टैक्स. केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी के रूप में राज्य सरकार वैट के रूप में कमाई करते हैं. वहीं पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण लोग विकल्प तलाशने पर मजबूर हो गए और सीएनजी की तरफ रुख करने लगे हैं. सीएनजी पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सस्ता होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी अच्छा है.