नई दिल्लीःपिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि देखी जा रही ( rising prices petrol diesel) है. इसकी वजह से लोगों की परेशानी (People upset) कई गुना तक बढ़ गई है. पहले से कोरोना और उसके बाद लगे लॉकडाउन से लोग परेशान हैं.
इस बीच ईटीवी भारत संवाददाता ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास स्थित पेट्रोल पंप पर जनता से बातचीत की. उन्होंने बताया कि पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने से घर का बजट पूरे तरीके से बिगड़ गया है. इसका सीधे तौर पर असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. इसकी वजह से ना सिर्फ परेशानियां बढ़ी हैं, बल्कि अब आम आदमी को खाने का पैसा भी पेट्रोल-डीजल खरीदने में लगाना पड़ रहा है, ताकि वह काम पर जा सके.