नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. बीती रात जलस्तर में आंशिक कमी जरूर आई थी, लेकिन मंगलवार दोपहर तक यमुना का जलस्तर बढ़कर खतरे के निशान से ऊपर यानी 205.75 मीटर पार बहने का अनुमान है. पुराना लोहा पुल पर वर्तमान जल स्तर 205.45 मीटर दर्ज किया गया है. दिल्लीवालों पर बाढ़ का खतरा अभी बरकरार है. वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार सुबह-सुबह दिल्ली और नोएडा के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई तो कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई. इससे सुबह का मौसम सुहाना हो गया और उमस से लोगों को राहत मिली.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन दिल्ली में अच्छी वर्षा हो सकती है, जिससे न केवल उमस कम होगी, बल्कि तापमान में भी गिरावट आ सकती है. सोमवार को तेज धूप और उमसभरी गर्मी से लोग परेशान रहे. मौसम की अलग-अलग गतिविधियों की वजह से हवा की गुणवत्ता भी साफ बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली का सोमवार को औसतन गुणवत्ता सूचकांक 77 रहा. इस स्तर की हवा को बेहतर माना जाता है.