दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi-NCR Weather Update: दिल्लीवासियों को मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं, दिल्ली के लोगों को भी एक बार फिर से उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है. मंगलवार से मौसम फिर से करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, अगले तीन-ार दिन तक राजधानी में अच्छी बारिश हो सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 25, 2023, 9:36 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 9:55 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. बीती रात जलस्तर में आंशिक कमी जरूर आई थी, लेकिन मंगलवार दोपहर तक यमुना का जलस्तर बढ़कर खतरे के निशान से ऊपर यानी 205.75 मीटर पार बहने का अनुमान है. पुराना लोहा पुल पर वर्तमान जल स्तर 205.45 मीटर दर्ज किया गया है. दिल्लीवालों पर बाढ़ का खतरा अभी बरकरार है. वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार सुबह-सुबह दिल्ली और नोएडा के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई तो कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई. इससे सुबह का मौसम सुहाना हो गया और उमस से लोगों को राहत मिली.

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन दिल्ली में अच्छी वर्षा हो सकती है, जिससे न केवल उमस कम होगी, बल्कि तापमान में भी गिरावट आ सकती है. सोमवार को तेज धूप और उमसभरी गर्मी से लोग परेशान रहे. मौसम की अलग-अलग गतिविधियों की वजह से हवा की गुणवत्ता भी साफ बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली का सोमवार को औसतन गुणवत्ता सूचकांक 77 रहा. इस स्तर की हवा को बेहतर माना जाता है.

मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश से मध्यम श्रेणी की बरसात होने की संभावना है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 36 और 27 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिन तक लगातार दिल्ली में अच्छी वर्षा होने का अनुमान है.

यमुना के जलस्तर बढ़ने के बाद निचले इलाकों में फिर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है. लोग अभी भी राहत शिविर में रहने को मजबूर है. बताया जा रहा है कि लगातार हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना में जलस्तर बढ़ जाता है. जिसकी वजह से लोग अभी भी परेशान नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम मेहरबान, अगले 6 दिनों तक बरसेंगे बादल, जानें IMD का अपडेट

Last Updated : Jul 25, 2023, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details