नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पीसीआर टीम बेहतरीन काम करने के लिए जानी जाती है. हाल ही में पीसीआर के पुलिसकर्मियों ने नेहरू विहार में खुदकुशी करने जा रही महिला को समझाकर उसकी जान बचा ली. वहीं रोहिणी इलाके में परिवार से बिछुड़ गई तीन वर्षीय बच्ची को उसके परिवार से मिलवाया.
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार देर रात पुलिस को एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि नेहरू विहार में रहने वाली एक महिला अपने घर में फांसी लगा रही है.
कॉल मिलते ही तुरंत इसे पीसीआर को ट्रांसफर किया गया. पीसीआर में एएसआई निरंजन प्रसाद और एएसआई हरपाल सिंह मौजूद थे. कॉल मिलते ही दोनों मौके के लिए रवाना हो गए और कुछ ही मिनट में महिला के घर तक पहुंच गए.
महिला को खुदकुशी से रोका
उन्होंने देखा कि एक महिला ने घर को अंदर से बंद कर रखा है. वो दुपट्टा पंखे से बांधकर फांसी लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिसकर्मियों ने महिला से बातचीत शुरू की और उसे समझाने का प्रयास किया.