दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: सबसे पुरानी लाइब्रेरी नए रंग रूप में जल्द आएगी नजर, मार्च में खुलने की उम्मीद - दिल्ली हरदयाल नगर पब्लिक लाइब्रेरी

दिल्ली के चांदनी चौक में बसी पुरानी हरदयाल नगर पब्लिक लाइब्रेरी एक बार फिर से खुलने वाली है. इस लाइब्रेरी की मरम्मत का चल रहा है और मार्च में इसके पूरा होने की उम्मीद है. मार्च के मध्य में इसे खोला जा सकता है. चांदनी चौक स्थित इस लाइब्रेरी की स्थापना 1862 में हुई थी.

Hardayal Nagar Public Library will open soon
दोबारा खुलेगी हरदयाल नगर पब्लिक लाइब्रेरी

By

Published : Feb 15, 2021, 10:57 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली का दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक में राजधानी की सबसे पुरानी लाइब्रेरी हरदयाल म्युनिसिपल लाइब्ररी एक बार फिर आम जनता के लिए खुलने वाली है. दरअसल, हरदयाल म्युनिसिपल लाइब्रेरी का रिनोवेशन का काम वर्तमान समय मे नॉर्थ एमसीडी के द्वारा किया जा रहा है. जो कि मार्च के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा. जिसके बाद मार्च के दूसरे सप्ताह में दिल्ली की मशहूर इस हेरिटेज हरदयाल लाइब्रेरी को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

दोबारा खुलेगी हरदयाल नगर पब्लिक लाइब्रेरी

पुस्तकों के डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया जारी

आपको बता दें हरदयाल म्युनिसिपल लाइब्रेरी के रिनोवेशन की प्लानिंग पिछले काफी लंबे समय से चली आ रही थी, जोकि अब पूरा होने जा रहा है. साथ ही हरदयाल लाइब्रेरी के अंदर मौजूद दुर्लभ पुस्तकों के डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया अभी भी जारी है.

8 हजार किताबें दुर्लभ

1862 में स्थापित हरदयाल म्युनिसिपल लाइब्रेरी में 1.7 लाख किताबें हैं, जिसमें से 8 हजार किताबें दुर्लभ और 350 हाथ से लिखी गई किताबे है. जिनके डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया वर्तमान समय में जारी है. हरदयाल लाइब्रेरी के रिनोवेशन के काम को काफी सावधानी और देखदेख के साथ पूरा किया जा रहा है. जबकि डिस्टलाइजेशन की प्रक्रिया इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स की देखरेख की जा रही है.

ये भी पढ़ें:-निर्माण विहार के चिल्ड्रन पार्क में मोबाइल टावर लगाने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध

देखा जाए तो 1862 में चांदनी चौक में स्थापित की गई लाइब्रेरी जिसे आजकल हरदयाल मुंसिपल लाइब्रेरी के नाम से जाना जाता है,कि रिनोवेशन का काम नॉर्थ एमसीडी के द्वारा लगभग पूरा कर लिया गया है और मार्च के दूसरे सप्ताह में इसे आम जनता के लिए खोला जा सकता है. मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि हरदयाल म्युनिसिपल लाइब्रेरी राजधानी दिल्ली की हेरिटेज संपत्तियों में से एक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details