नई दिल्ली: दिल्ली NSUI (National Students Union of India) के नवनियुक्त अध्यक्ष कुणाल सहरावत ने दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव से मुलाकात की. देवेंद्र यादव ने कुणाल शहरावत को दिल्ली NSUI का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी.
देवेंद्र यादव से मिले दिल्ली NSUI अध्यक्ष कुणाल सहरावत, मांगा आशार्वाद - Delhi NSUI President
दिल्ली NSUI अध्यक्ष कुणाल सहरावत ने दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र यादव से मुलाकात की.
![देवेंद्र यादव से मिले दिल्ली NSUI अध्यक्ष कुणाल सहरावत, मांगा आशार्वाद delhi-nsui-president-kunal-sehrawat-meet-devendra-yadav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12118181-thumbnail-3x2-few.jpg)
देवेंद्र यादव से मिले दिल्ली NSUI के अध्यक्ष कुणाल सहरावत
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली NSUI का अध्यक्ष के अध्यक्ष भाई कुणाल शहरावत ने आज मुझसे मुलाकात की. मैं उन्हें आने वाले समय के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि छात्रों की आवाज़ उठाने का काम वो बेहतरीन तरीके से करेंगे.
वहीं इस मुलाकात पर कुणाल शहरावत ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के मज़बूत स्तंभ एवं उतराखण्ड प्रभारी आदरणीय देवेन्द्र भाई साहब से मुलाकात करके आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया. भाई साहब आपके नेतृत्व में एनएसयूआई को मजबूत करेंगे.