दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi News Update: राजधानी में बारिश के आसार, पेट्रोल-डीजल फिर हुआ महंगा, जानें 7 बजे तक का समाचार - दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां (Delhi News Update), कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

delhi news update till 7 am
दिल्ली की बड़ी खबरें

By

Published : Jun 18, 2021, 7:02 AM IST

  • Delhi Fuel Price Update: पेट्रोल-डीजल के दामों ने फिर छुआ आसमान, जबकि CNG स्थिर

घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल (Delhi Fuel Price Updates) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसी बीच आज दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम 27 पैसे बढ़ गए. साथ ही CNG के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

  • Delhi Weather:कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश, आसमान में बादल छाए रहेंगे

गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. बारिश की वजह से दिल्ली के ताप में कमी आई हैं. इसी तरह शुक्रवार को भी राजधानी में बारिश के आसार हैं.

  • JNU और जामिया के तीनों छात्रों को तिहाड़ जेल से रिहा किया गया

दिल्ली दंगा मामले में जमानत पा चुके छात्र आसिफ, नताशा और देवांगना को आखिरकार गुरुवार शाम तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया. इन्हें जमानत दो दिन पहले मिली थी. पहले नताशा और देवांगना जेल से बाहर आई और फिर आसिफ. इस बीच उनके समर्थक स्टूडेंट यूनियन आइसा के साथ साथ काफी संख्या में छात्र जेल के बाहर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की.

  • दिल्ली दरबार पहुंचे बंसल व स्वतंत्र देव, अटकलों का बाजार गर्म

उत्तर प्रदेश के एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और पार्टी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल दोनों अचानक दिल्ली तलब किए गए हैं. जिसके बाद दोनों नेता दिल्ली दरबार में पहुंचे हुए हैं.

  • WTC : भारत के अंतिम एकादश का एलान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिए इंडिया के प्लेइंग इलेवन का एलान हो चुका है. विराट की अगुवाई में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी.

  • DTC बस खरीद के भ्रष्टाचार प्लान में केजरीवाल की मिलीभगत! BJP ने की CBI जांच की मांग

डीटीसी बसों की खरीद में भ्रष्टाचार को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. दिल्ली सरकार की ओर से भाजपा के आरोपों के बाद वर्क आर्डर प्रक्रिया रोके जाने को भाजपा ने भ्रष्टाचार की पुष्टि बताया है. वहीं, भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी सहभागिता है.

  • Chandni Chowk: मेन रोड नो व्हीकल जोन घोषित, हो सकेगी सिर्फ रिक्शे की सवारी

दिल्ली सरकार ने चांदनी चौक ( (Chandni Chowk)) की मुख्य सड़क को नॉन मोटर व्हीकल जोन (Non Moter Vehicle Zone) घोषित कर दिया है. अगर इस सड़क पर कोई गाड़ी जाती है, तो 20 हजार तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.

  • राम मंदिर जमीन खरीद मामला : संजय सिंह का एक और खुलासा, निशाने पर चंपत राय

राम मंदिर जमीन खरीद मामले (Ram temple land purchase case) को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा और मंदिर निर्माण ट्रस्ट पर हमलावर है. इसी कड़ी में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को इस मामले में एक और नया खुलासा किया है. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि जो जमीन साढ़े 18 करोड़ में खरीदी गई है, उसके ठीक बगल की जमीन ट्रस्ट द्वारा ही 8 करोड़ रुपये में खरीदी गई है.

  • Delhi Corona : 0.2 फीसदी हुई संक्रमण दर, मौत का आंकड़ा तीन अप्रैल के बाद सबसे कम

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर (Delhi Corona Infection rate) घटकर 0.2 फीसदी पर आ गई है. यह दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona) की अब तक की दूसरी सबसे कम दर है. वहीं, कोरोना से मौत (Delhi Corona Death) का आंकड़ा गुरुवार को तीन अप्रैल के बाद से अब तक के न्यूनतम स्तर पर आ गया है. बीते 24 घंटे के दौरान 10 मरीजों की मौत हुई है. रिकवरी दर आज 98.08 फीसदी पर आ गई है.

  • गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई मामला : BJP विधायक बोले- ISIS से तार जुड़े होने की शंका

साहिबाबाद से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने बयान जारी कर बुजुर्ग के साथ हुई घटना को सुनियोजित षडयंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पांच आरोपी मुसलमान हैं और दो हिंदू हैं, लेकिन सपा नेता उम्मेद पहलवान ने इसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया. उन्होंने इस मामले के तार ISIS से जुड़े होने की शंका भी जाहिर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details