दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

2 दिन बाद थमे पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में बारिश के आसार, 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें - जीएसटी काउंसिल की मीटिंग

Delhi news update, देश व दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव (corona positive), कहां हुई कोरोना से मौत (corona death), जानिए एक नजर में...

delhi news update 7 am
देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 13, 2021, 7:05 AM IST

Updated : Jun 13, 2021, 7:30 AM IST

  • Weather: बीती रात से शुरू हुआ असर, आज भी दिल्ली में बारिश के आसार

देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन दिल्ली में अब भी मानसून का इंतजार (Monsoon Waiting) है.फिलहाल दिल्ली में प्री मानसून बारिश का दौर शुरू हो गया है, रविवार को भी दिल्ली में बारिश के आसार है.

  • कोरोना उपकरण पर नहीं हटी GST, सिसोदिया ने केंद्र पर साधा निशाना

शनिवार को हुई जीएसटी काउंसिल की मीटिंग (GST council meeting) में दिल्ली की तरफ से वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Finance Minister Manish Sisodia) ने मास्क, सैनेटाइजर, थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर आदि से जीएसटी हटाने की मांग की, लेकिन ये मांग नहीं मानी गई. इस पर सिसोदिया ने केंद्र पर निशाना साधा (Sisodia targeted central government) है और कहा है कि जरूरी इक्विपमेंट्स पर जीएसटी लगाकर केंद्र सरकार जनता की कमर तोड़ रही है.

  • सुनिए दिल्ली की बदनाम गलियों की दास्तां... कोरोनाकाल में कैसे जी रहीं जीबी रोड की सेक्स वर्कर्स

दिल्ली की एक ऐसी बदनाम बस्ती, जिसे सभ्य समाज से अलग रखा जाता है, जिसके वजूद को न तो दिल्ली पुलिस और न ही प्रशासन स्वीकारता है, लेकिन यह बदनाम गली आज भी हजारों मजबूर, बेसहारा महिलाओं के लिए एक आसरा है. जीने की मजबूरी है. दिल्ली का स्वामी श्रद्धानंद मार्ग, जिसे जीबी रोड के नाम से जाना जाता है.

  • Delhi Unlock 3: सैलून और जिम खुलने की संभावना. सुनिए क्या कहते हैं संचालक

14 जून से दिल्ली में अनलॉक-3 (Delhi Unlock 3) की प्रक्रिया शुरू हो रही है. बीते दो हफ्ते में कंस्ट्रक्शन, प्रोडक्शन गतिविधियों, दुकानें और मॉल्स को अनुमति दी गई. अब अनलॉक के तीसरे हफ्ते में जिम और सैलून संचालकों (Gym and salon) को दिल्ली सरकार से राहत की उम्मीद है.

  • हरियाणा में युवक की मौत के बाद बवाल, पुलिस PCR में लगाई आग

नूंह के जमालगढ़ गांव (Jamalgarh village nuh) में पुलिस हिरासत में युवक की मौत (young man death police custody) के बाद बवाल हो गया. नाराज लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और पुलिस पीसीआर को आग के हवाले कर दिया.

  • DU OBE Exam : फिजिकल परीक्षा के मुकाबले ड्रॉप आउट कम

दिल्ली विश्वविद्यालय (delhi university ) में सात जून से छात्रों की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा (online open book exam) चल रही है. वहीं, इस ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा में रेगुलर की तुलना में अधिक छात्र परीक्षा (more student give exam) दे रहे हैं.

  • पर्दाफाश: IFS बन लगाते थे करोड़ों का चूना, गिरफ्तार

दिल्ली के इकॉनोमिक ऑफेंस विंग ने IFS बन काम दिलवाने के नाम पर 2 करोड़ 40 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. जांच में आरोपी के पास से विजिटिंग कार्ड और भारत सरकार द्वारा IFS होने का लेटर भी बरामद हुआ है.

  • Mansarovar Garden: पिस्टल के दम पर बिजनेसमैन से लूट

मानसरोवर गार्डन (Mansarovar Garden) इलाके में लूट की सनसनीखेज वारदात की सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) सामने आई है. बदमाश (goon) गन पॉइंट पर एक बिजनेसमैन की राडो घड़ी, कड़ा, गले की चेन और अंगूठी आदि लूट (Robbery) कर ले गये.

  • कोरोना की तीसरी लहर को लेकर CM केजरीवाल ने जताई आशंका

दिल्ली के 9 अस्पतालों में लगे 22 नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यूके में तीसरी वेव का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जबकि वहां पर 45% वैक्सीनेशन हो चुका है. इसके मद्देनज़र हमें पूरी तैयारी करनी होगी.

  • डॉक्टर से जानें बच्चों को कोरोना से कैसे बचाएं

कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के बीच तीसरी लहर (Corona 3rd wave) को लेकर चिंता जताई जा रही है और इस लहर में बच्चों को अधिक खतरा होने की बात की जा रही है. वहीं प्रशासन से लेकर सभी अस्पताल अपनी-अपनी तैयारियां कर रहे हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत ने सर गंगाराम अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरेन से बात की.

Last Updated : Jun 13, 2021, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details