- Weather: बीती रात से शुरू हुआ असर, आज भी दिल्ली में बारिश के आसार
देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन दिल्ली में अब भी मानसून का इंतजार (Monsoon Waiting) है.फिलहाल दिल्ली में प्री मानसून बारिश का दौर शुरू हो गया है, रविवार को भी दिल्ली में बारिश के आसार है.
- कोरोना उपकरण पर नहीं हटी GST, सिसोदिया ने केंद्र पर साधा निशाना
शनिवार को हुई जीएसटी काउंसिल की मीटिंग (GST council meeting) में दिल्ली की तरफ से वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Finance Minister Manish Sisodia) ने मास्क, सैनेटाइजर, थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर आदि से जीएसटी हटाने की मांग की, लेकिन ये मांग नहीं मानी गई. इस पर सिसोदिया ने केंद्र पर निशाना साधा (Sisodia targeted central government) है और कहा है कि जरूरी इक्विपमेंट्स पर जीएसटी लगाकर केंद्र सरकार जनता की कमर तोड़ रही है.
- सुनिए दिल्ली की बदनाम गलियों की दास्तां... कोरोनाकाल में कैसे जी रहीं जीबी रोड की सेक्स वर्कर्स
दिल्ली की एक ऐसी बदनाम बस्ती, जिसे सभ्य समाज से अलग रखा जाता है, जिसके वजूद को न तो दिल्ली पुलिस और न ही प्रशासन स्वीकारता है, लेकिन यह बदनाम गली आज भी हजारों मजबूर, बेसहारा महिलाओं के लिए एक आसरा है. जीने की मजबूरी है. दिल्ली का स्वामी श्रद्धानंद मार्ग, जिसे जीबी रोड के नाम से जाना जाता है.
- Delhi Unlock 3: सैलून और जिम खुलने की संभावना. सुनिए क्या कहते हैं संचालक
14 जून से दिल्ली में अनलॉक-3 (Delhi Unlock 3) की प्रक्रिया शुरू हो रही है. बीते दो हफ्ते में कंस्ट्रक्शन, प्रोडक्शन गतिविधियों, दुकानें और मॉल्स को अनुमति दी गई. अब अनलॉक के तीसरे हफ्ते में जिम और सैलून संचालकों (Gym and salon) को दिल्ली सरकार से राहत की उम्मीद है.
- हरियाणा में युवक की मौत के बाद बवाल, पुलिस PCR में लगाई आग
नूंह के जमालगढ़ गांव (Jamalgarh village nuh) में पुलिस हिरासत में युवक की मौत (young man death police custody) के बाद बवाल हो गया. नाराज लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और पुलिस पीसीआर को आग के हवाले कर दिया.
- DU OBE Exam : फिजिकल परीक्षा के मुकाबले ड्रॉप आउट कम