दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन, 7 बजे तक दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

देश व दिल्ली में (Delhi News Update 9 AM) अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, बाबा रामदेव का वैक्सीन के मुद्दे पर क्या है रुख, दिल्ली में कब होगी मानसून की एंट्री. जानिए एक नजर में...

delhi news update 7 am
यहां देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 11, 2021, 7:15 AM IST

  • पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का आज देशव्यापी प्रदर्शन

कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता पेट्रोल एवं डीजलों की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ आज (शुक्रवार) विभिन्न पेट्रोल पंपों के निकट सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress organization general secretary KC Venugopal), महासचिव हरीश रावत (General Secretary Harish Rawat), प्रवक्ता पवन खेड़ा (Spokesperson Pawan Kheda) समेत कई नेता दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पेट्रोल पंपों के निकट सांकेतिक विरोध प्रदर्शन (Protest) में शामिल होंगे.

  • Delhi Fuel Price Update: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में जानिए कितना है रेट

घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल (Delhi Fuel Price) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. आज भी दोनों ईंधनों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. वहीं CNG के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है.

  • Delhi vaccination: होम डिलीवरी एजेंट्स को प्राथमिकता के आधार पर लगेगा टीका

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने स्वास्थ्य विभाग (delhi health Department) को निर्देश दिया है कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, जोमैटो आदि होम डिलीवरी कंपनी से संपर्क कर, इनमें डिलीवरी एजेंट का काम करने वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगाना सुनिश्चित किया जाए.

  • रामदेव का यू-टर्न: 'डॉक्टर धरती के भगवान, जल्द लगवाऊंगा वैक्सीन'

योग गुरु बाबा रामदेव (baba ramdev) अब शायद आयुर्वेद बनाम एलोपैथी (allopathic medicine) विवाद को विराम देना चाहते है. यही कारण है कि बाबा रामदेव कोरोना टीका (corona vaccine) न लगवाने के अपने रुख से अब पलट गए है. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों को धरती पर भगवान का भेजा हुए देवदूत कहा है.

  • IS संदिग्ध के जय श्री राम के नारे का जानिए क्या है सच...

ISIS के संदिग्ध आतंकी (ISIS Suspect Terrorist) की ओर से लगाए गए आरोपों का जेल प्रशासन ने खंडन किया है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने दावा किया है उसने खुद खिड़की से टक्कर मारकर सिर फोड़ा है.

  • समय से पहले दिल्ली में होगी मानसून की एंट्री ! ये है बड़ा कारण

राजधानी दिल्ली में इस बार समय से पहले मानसून की एंट्री होगी. फिलहाल दिल्ली में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. हालांकि 12 से 14 जून तक अच्छी बारिश की उम्मीद है.

  • RJD सांसद के खिलाफ ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कल

RJD के राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह की ओर से दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट 11 जून को यानी कल सुनवाई करेगा. बता दें कि अमरेंद्र धारी सिंह ने ईडी (ED) के आदेश को चुनौती दी है. इन्हें उर्वरक घोटाले के एक केस में गिरफ्तार किया गया है.

  • पलचान-रोहतांग दर्रे के बीच रोपवे प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करे हिमाचल सरकार : NGT

NGT ने हिमाचल सरकार को निर्देश दिया है कि पलचान-रोहतांग दर्रे के बीच रोपवे प्रोजेक्ट (Palchan Rohtang Pass Ropeway Project) को जल्द पूरा करे. साथ ही मुख्य सचिव को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं.

  • दिल्ली में 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं रद्द: मनीष सिसोदिया

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं.

  • दिल्ली में कोरोना के 305 नए मामले

दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) दर 0.41 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं हर दिन सामने आने वाले नए मामले आज 305 हैं, जबकि 44 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में कोरोना टेस्ट (Corona test Delhi) का आंकड़ा आज दो करोड़ को पार कर चुका है. सक्रिय मरीजों की संख्या भी अब घटकर 4212 हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details