दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi News Update: देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 1 pm - देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

Delhi News Update में जानें देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत.

delhi news update 1 PM
देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 8, 2021, 1:01 PM IST

  • सागर धनखड़ हत्या मामले के गवाहों को मिली पुलिस सुरक्षा

पहलवान सागर (Wrestler Sagar Murder case) हत्या मामले के गवाहों (witness) को पुलिस सुरक्षा (Police Protection) देने के आदेश (Order) दिए गए हैं. रोहिणी कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट जज (Rohini Court District Judge) की अध्यक्षता वाली गवाह सुरक्षा कमेटी (Witness Protection Committee) ने ये आदेश दिया है.

  • जेल में पहलवानी की प्रैक्टिस कर रहा सुशील, लगा रहा दंड बैठक

सागर हत्याकांड (Sagar Murder Case) मामले में मंडोली जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) इनदिनों जेल के भीतर ही दंड बैठक लगा रहा है. इससे पहले सुशील रोजाना छत्रसाल स्टेडियम में घंटों पहलवानी की प्रैक्टिस करने के साथ व्ययाम भी करता था.

  • 'सुप्रीम कोर्ट की डांट के बाद केंद्र ने वैक्सीनेशन का कदम उठाया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए फ्री वैक्सीनेशन का एलान किया है. विपक्ष इस फैसले का स्वागत तो कर रहा है, लेकिन यह भी कह रहा है कि फैसला सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद लिया गया.

  • दिल्ली: भाजपा ने जारी किए मेयर और स्टैंडिंग कमेटी पदों के लिए उम्मीदवारों के नाम

भाजपा ने मेयर और स्टैंडिंग कमेटी पदों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. बहुमत में होने के चलते इन्हीं उम्मीदवारों का पदों पर बैठना लगभग तय है, हालांकि इसके लिए चुनाव कराए जाएंगे.

  • दक्षिण अफ्रीका में धोखाधड़ी के जुर्म में महात्मा गांधी की पड़पोती को सात साल की जेल

डरबन की एक अदालत ने महात्मा गांधी की पड़पोती को 60 लाख रैंड की धोखाधड़ी और जालसाजी के जुर्म में सात वर्ष की कैद की सजा सुनाई है. आशीष लता रामगोबिन (56) को सोमवार को अदालत ने यह सजा सुनाई.

  • ग्रेटर नोएडा : केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में साइट सी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ई 28 में अचानक आग लग गई. एक दर्जन से अधिक फायर टेंडर की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया.

  • Black Fungal Infection: वातावरण में आई नमी, बढ़ सकता है खतरा

दिल्ली में कोरोना के नए मामले तेजी से कम हो रहे हैं, लेकिन ब्लैक फंगल इन्फेक्शन (fungal infection) के मामले में तेजी आने की आशंकाएं बढ़ गयी हैं. पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन (Post Covid Complication) के रूप में ब्लैक फंगल इन्फेक्शन (black fungal infection) होने डर तो है ही, साथ ही मौसम में बदलाव की वजह से वातावरण में पर्याप्त नमी फंगल इन्फेक्शन को बढ़ा सकती है.

  • Delhi Vaccination Update: वैक्सीनेशन के मामले में नॉर्थ वेस्ट टॉप पर, जानें पूरी अपडेट

कोरोना को मात देने के लिए पूरे देश सहित दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीनेशन (Delhi Vaccination Update) जारी है. इसमें हर दिन भारी संख्या में लोग टीकाकरण केंद्रों (vaccination center) पर पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि दिल्ली के अलग-अलग जिलों में कितने लोगों को वैक्सीन (vaccine) लगी है.

  • आज से दिल्ली में लौटेगी गर्मी, 41 के पार पहुंच सकता है तापमान

दिल्ली में मंगलवार का दिन लगातार तीन-चार दिन से हो रहे सुहाने मौसम के बाद एक बार फिर दिल्लीवासियों को गर्मी का एहसास दिलाएगा. मौसम विभाग(meteorological Department) का अनुमान है कि मंगलवार यानि आज के दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री(Maximum Temperature) और उसके पार भी पहुंच सकता है.

  • सालाना 8 MMT प्लास्टिक महासागरों में फेंका जा रहा, बन चुके हैं 500 डेड जोन

महासागर पृथ्वी की सतह का लगभग 71 प्रतिशत भाग कवर करता है. इस सबसे ज्यादा खारे पानी में पौधों, जानवरों और अन्य जीवों सहित विशाल जीवन है. महासागरीय क्षेत्र पृथ्वी की सतह पर कई घाटियों को भरते हैं. वैज्ञानिक और भूगोलवेत्ता इसे विभिन्न वर्गों में विभाजित करते हैं. यह पूरे ग्रह को गर्मी ले जाने वाली महासागरीय धाराओं के साथ ग्रह की 50 प्रतिशत ऑक्सीजन प्रदान करके ग्रह को गर्म रखता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details