- आज दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचेंगे 200 किसान, सभी के पास होगा किसान मोर्चा कार्ड
संसद भवन का घेराव करने की जिद पर अड़े किसान आखिरकार आज दिल्ली में प्रवेश करेंगे. हालांकि इन्हें संसद तक पहुंचने की इजाजत नहीं होगी. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुल 200 किसानों को दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की इजाजत दी गई है. वहीं दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं.
- आबकारी नीति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को चुनौती देते हुए कई याचिकाएं दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई हैं. गुरुवार को एक याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. बता दें कि दिल्ली सरकार ने अपनी नई आबकारी नीति जारी कर दी है. इसी साल मार्च महीने में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दी थी.
- हिंदू धर्म छोड़ कर इस्लाम अपनाने वाली महिला की सुरक्षा की मांग पर हो सकती है सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाने वाली महिला और उसके परिवार की सुरक्षा की मांग पर आज सुनवाई कर सकता है. इससे पहले हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस, कुछ मीडिया संगठनों और एनबीएसए को नोटिस जारी किया था. पिछले 5 जुलाई को कोर्ट ने महिला और उसके परिवार की सुरक्षा 22 जुलाई तक बढ़ाने का आदेश दिया था.
- दिल्ली के कई इलाकों में आज भी हो सकती है बारिश, लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत
राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर लगातार जारी है. आज भी दिल्ली में कुछ ऐसी ही संभावनाएं बन रही है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. आज दिल्ली के इलाकों में बादल छाए रहेंगे तो कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
- व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट में व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर आज सुनवाई हो सकती है. बता दें कि व्हाट्सएप ने नई पॉलिसी की घोषणा की थी. इस पॉलिसी के जरिए फेसबुक के साथ विज्ञापन सिस्टम में सुधार किया जाना था. वहीं कुछ यूजर्स को भय है कि व्हाट्सएप अपने एन्क्रिप्शन को खत्म कर देगा और यूजर्स द्वारा लिखी-भेजी जाने वाली चीजों की जांच शुरू कर देगा.
- CBSE Results : आज 12वीं परीक्षा परिणाम तैयार करने का अंतिम दिन, 31 को परिणाम