नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के अस्पताल दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट में कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है. अब हॉस्पिटल को सैनिटाइज करने वाले कर्मियों के प्रमुख में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. इस नए संक्रमण के बाद अब इस हॉस्पिटल से जुड़े कुल 30 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट में एक और मामला 19 अप्रैल तक आया था हॉस्पिटल इससे पहले डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर और अन्य मेडिकल स्टाफ सहित इस हॉस्पिटल के कुल 29 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और अब हॉस्पिटल के हाउस कीपिंग हेड में कोरोना का संक्रमण निकला है. 20 अप्रैल को इस कर्मी का सैम्पल टेस्ट कराया गया था और अब इसका रिपोर्ट आई है. अहम बात ये है कि यह कर्मी 19 अप्रैल तक हॉस्पिटल भी आया था.
29 मामलों के बाद किया गया था बंद
गौरतलब है कि 29 संक्रमितों में 3 मरीज भी शामिल थे. यहां संक्रमण की गंम्भीरता को देखते हुए एहतियातन दिल्ली सरकार ने कैंसर इंस्टिट्यूट को बंद कर दिया था. इसके मरीज दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिए गए थे. हॉस्पिटल खाली होने के बाद सरकार की तरफ आए यहां सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाया गया. 21 अप्रैल से सरकार ने हॉस्पिटल को फिर से ऑपरेशनल कर दिया.
हॉस्पिटल में फिर से जारी है इलाज
लेकिन अब चिंता की बात ये है कि जिस हाउस कीपिंग हेड की देखरेख में हॉस्पिटल सैनिटाइज हुआ और अब फिर से वहां इलाज चल रहा है. उस कर्मी में ही संक्रमण निकला है. आपको बताते चलें कि सबसे पहले इस हॉस्पिटल के एक डॉक्टर में कोरोना संक्रमण मिला था. जो यूके से आए अपने भाई से संक्रमित हुआ था. उसके बाद से लगातार यहां संक्रमण फैलता गया.