नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश पर अल नीनो का असर दिखने लगा है, लेकिन पिछले दो दिनों से बारिश की एक बूंद भी राजधानी को नसीब नहीं हुई है. सोमवार को राजधानी में हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश का ग्राफ बहुत अधिक नहीं बढ़ेगा. दो दिन बाद 16 अगस्त से मौसम एक बार फिर शुष्क हो सकता है. दिल्ली में लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. लोगों को आज भी उमस का सामना करना पड़ेगा. दिन भर धूप खिली रहेगी. हालांकि, 15 अगस्त के दिन कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
वहीं, रविवार के मौसम की बात करें तो रविवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार का पूरा दिन उमस भरा रहा. हवा में नमी का स्तर 57 से 74 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया. मौसम के अनुसार सोमवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने की आशंका है. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.