नई दिल्ली:बीते कई दिनों से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के बाद दिल्ली एनसीआर में गुरुवार देर शाम बूंदाबांदी शुरू हो गई है. जहां एक तरफ लोगों को भीषण गर्मी की मार झेलने को पढ़ रही थी तो वहीं दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी के बाद लोगों को राहत मिली है. दिल्ली एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है और यह बारिश दिल्ली के कई इलाकों में देखी जा रही है. आपको बता दें कि बीते कई दिनों से लगातार राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही थी. देश के ज्यादातर राज्यों में गर्मी का सितम जारी था. कई राज्यों में लोगों को हीटवेव का टॉर्चर भी सहना पड़ रहा था. हालांकि अब इस तपती गर्मी के बीच देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर के इलाकों में आज तेज बारिश हो सकती है. तेज हवाएं भी चल रही है. जहां सुबह एक तरफ तपती धूप पड़ रही थी तो वहीं शाम होते होते अचानक मौसम ने करवट बदला और तेज हवाओं के साथ दिल्ली एनसीआर में बारिश शुरू हो गई. बता दें कि बीते कई दिनों से लगातार दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का प्रकोप लोगों को झेलना पड़ रहा था. वहीं अचानक आज गुरुवार को मौसम में बदलाव हुआ और लोगों के चेहरों पर खुशी देखी. बीते कई दिनों से राजधानी दिल्ली में गर्मी खासा लोगों को परेशान कर रही थी.