नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह हल्का कोहरा (Shallow Fog) छाया रहा, कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Minimum temperature) 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान (maximum temperature) 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली-एनसीआर में छाया कोहरा, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम - IMD के अनुसार आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान
दिल्ली-NCR में आज भी हल्के कोहरे का असर देखने को मिला. IMD के अनुसार आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते दिल्ली में तापमान लगातार गिर रहा है. वहीं चक्रवाती तूफान ‘मिधिली’ का असर पूर्वोत्तर से लेकर अंडमान-निकोबार तक देखने को मिल सकता है. Delhi NCR Weather Delhi NCR Weather Today, Capital sees dense fog in november, Shallow Fog
Published : Nov 18, 2023, 9:59 AM IST
हवा की गति कम होने से दिल्ली के कई इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है. शनिवार सुबह से ही आसमान में स्मॉग की मोटी चादर छाई दिखी. प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को सांस लेने परेशानी शुरू हो रही है. इसी के साथ दिल्ली में ठंड बढ़ने लगी है. वहीं देश के कुछ राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में तापमान लगातार गिर रहा है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में भी न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री के बीच पहुंच चुका है.
- यह भी पढ़ें-Temperature in Delhi: दिल्ली के तापमान में दर्ज की गई गिरावट, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम
IMD के मुताबिक चक्रवाती तूफान ‘मिधिली’ के असर से आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मिजोरम और त्रिपुरा के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं 18 नवंबर को त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और दक्षिण असम में 30-40 किमी. प्रति घंटे से लेकर 50 किमी. प्रति घंटे तक की तेज हवा चल सकती है.