नई दिल्ली:पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के असर से दिल्ली के अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 22.3 दर्ज किया गया, जो फिलहाल सामान्य माना जाता है. रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 24.7 दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था. यानी 24 घंटे के अंदर अधिकतम तापमान में दो डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी है. दिल्ली में अगले तीन दिनों तक इसी तरह ठंड रहने का अनुमान है.
दिल्ली-एनसीआर में ठंड का सितम, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन - पहाड़ों पर बर्फबारी दिल्ली में ठंडी हुई हवा
Delhi Ncr Weather News: दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाएं चल रही हैं. राजधानी में सुबह धुंध के साथ हुई. मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिनभर ठंडी हवाएं सर्दी का अहसास दिलाएंगी. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रहने की संभावना है.
Published : Dec 19, 2023, 8:12 AM IST
|Updated : Dec 19, 2023, 8:41 AM IST
पहाड़ों पर बर्फबारी दिल्ली में ठंडी हुई हवा:मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कई दिनों से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली में ठंडी हवाएं आ रही हैं. उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली इन हवाओं की गति भी सोमवार को तेज हो गई है. इसके चलते सुबह-शाम लगातार ठंड महसूस हो रही है. सोमवार को दिन में धूप निकलने के बावजूद अधिकतम तापमान अधिक नहीं रहा.
- यह भी पढ़ें-अब कोहरे से ज्यादा लेट हुई ट्रेन तो वापसी में उसकी जगह दूसरी ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानें क्या है प्लान
दिल्ली में आज कैसा रहेगा तापमान:मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय कई इलाकों में हल्का कोहरा देखा गया. अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रहने की संभावना है. 20 से 22 दिसंबर तक अधिकतम तापमान इसी तरह बना रह सकता है. न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है. अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास रहेगा. 24 दिसंबर के आसपास एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ रहा है. इसकी वजह से तापमान में इजाफा होगा.