नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर बढ़ रहा है. रविवार को देश में ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा. इसके बाद दूसरे नंबर पर फरीदाबाद और तीसरे स्थान पर दिल्ली रही. राजधानी में प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है. एक दिन पहले ही ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान के दूसरे चरण की पाबंदियां भी लागू कर दी गई, इसके बावजूद भी प्रदूषण का स्तर बढ़ गया.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 313 दर्ज किया गया. रविवार होने के कारण सड़कों पर वाहनों का दबाव कम रहा. इसके बावजूद प्रदूषण शनिवार के मुकाबले 64 अंक बढ़ गया. सोमवार को सप्ताह के पहले दिन सड़कों पर वाहनों का दबाव होगा. ऐसे में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है. एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बढ़ जाएगा.
दिल्ली के 23 इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार:दिल्ली में 36 स्थान पर एयर क्वालिटी इंडेक्स मापा जाता है. रविवार शाम 23 इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से अधिक रहा, यानी इन इलाकों में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में है. सांस और अस्थमा के मरीजों को परेशानी हो सकती है.