नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली है। दिल्ली, नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक मौसम में अचानक बदलाव हुआ है और कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है। बढ़ते प्रदूषण के बीच गुरुवार रात को दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश हुई। बारिश से जहां एक ओर लोगों को वायु प्रदूषण से राहत मिली है, वहीं तापमान में गिरावट होने से ठंड भी बढ़ गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, राजधानी में गुरुवार को 24 घंटे का औसत AQI 437 रहा, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. बता दें कि दिवाली से पहले ये बारिश, दिल्लीवासियों के लिए वरदान साबित हो सकती है। माना जा रहा है कि बारिश से प्रदूषण में कमी आएगी और आसमान साफ हो जाएगा, जिससे पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण से लोगों को राहत मिलेगी।