दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, खराब श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई - दिल्ली एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण का स्तर

दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को प्रदूषण के स्तर में फिर से बढ़त दर्ज की गई है. उधर गाजियाबाद और नोएडा का एयर क्वलिटी इंडेक्स भी खराब कैटेगरी में दर्ज किया गया है.

Central Pollution Control Board
Central Pollution Control Board

By

Published : Mar 14, 2023, 1:28 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है. मंगलवार सुबह दिल्ली एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा दर्ज किया गया है और दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के 38 इलाकों में से 24 इलाकों का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में बरकरार है. वहीं, दिल्ली के शादीपुर इलाके का प्रदूषण स्तर सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में आ गया है. इसका सबसे बड़ा कारण हवा का धीमी रफ्तार से चलना माना जा रहा है.

दिल्ली के प्रमुख इलाके प्रदूषण स्तर
अलीपुर 252
शादीपुर 342
डीटीयू दिल्ली 228
आईटीओ दिल्ली 205
सिरिफ्फोर्ट 188
मंदिर मार्ग 191
आरके पुरम 206
पंजाबी बाग 222
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 173
नेहरू नगर 215
पटपड़गंज 207
अशोक विहार 190
सोनिया विहार 252
डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 171
जहांगीरपुरी 258
रोहिणी 249
विवेक विहार 258
नजफगढ़ 234
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 182
नरेला 258
ओखला फेस 2 204
मुंडका 288
बवाना 273
श्री औरबिंदो मार्ग 160
आनंद विहार 258
IHBAS दिलशाद गार्डन 212

गाजियाबाद के प्रमुख इलाकों में प्रदूषण का स्तर-

ग़ाज़ियाबाद के प्रमुख इलाके प्रदूषण स्तर
वसुंधरा 245
इंदिरापुरम 225
लोनी 208

नोएडा के प्रमुख इलाकों में प्रदूषण का स्तर-

नोएडा प्रमुख इलाके प्रदूषण स्तर
सेक्टर 62 247
सेक्टर 125 229
सेक्टर 1 198
सेक्टर 116 209

एयर क्वालिटी इंडेक्स:एयर क्वालिटी इंडेक्स एक मानक है, जिससे हवा की क्वालिटी को मापा जाता है. इसे संक्षेप में एक्यूआई भी कहा जाता है. इसमें कुल 6 श्रेणियां हैं, जिनमें 0-50 एक्यूआई को अच्छा, 51-100 एक्यूआई को संतोषजनक, 101-200 एक्यूआई को मध्यम 201-300 एक्यूआई को खराब, 301-400 एक्यूआई को अत्यंत खराब और 401-500 एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है. वहीं 500 के ऊपर एक्यूआई को बेहद गंभीर श्रेणी में रखा जाता है. इसी के अनुसार यह पता लगाया जाता है कि प्रदूषण का स्तर क्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details