Delhi NCR Pollution: प्रदूषण से दिल्ली परेशान, Red Zone में पहुँचा AQI - दिल्ली का सबसे प्रदूषित इलाका आईटीओ दिल्ली
दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को अधिकतर इलाकों में प्रदूषण का स्तर रेड जोन में है. दिल्ली का सबसे प्रदूषित इलाका आईटीओ दिल्ली में दर्ज किया गया है. यहां का एक्यूआई 446 दर्ज किया गया है जो कि अत्यंत गंभीर श्रेणी में है.
Delhi NCR Pollution
By
Published : Jan 14, 2023, 7:42 AM IST
नई दिल्ली: शनिवार को दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी बरकरार है. दिल्ली के कई इलाकों का प्रदूषण स्तर रेड जोन में दर्ज किया गया है. दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार दर्ज किया गया है. दिल्ली में सबसे प्रदूषित ITO है. यहां का AQI 446 दर्ज हुआ है. गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाकों का AIR QUALITY INDEX भी रेड जोन में दर्ज किया गया है.
दिल्ली के इलाकों का प्रदूषण स्तर-
दिल्ली के इलाके
वायु प्रदूषण स्तर
अलीपुर
377
शादीपुर
362
डीटीयू दिल्ली
374
आईटीओ दिल्ली
446
सिरिफ्फोर्ट
364
मंदिर मार्ग
376
आरके पुरम
374
पंजाबी बाग
390
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
372
नेहरू नगर
402
द्वारका सेक्टर 8
372
पटपड़गंज
391
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज
362
अशोक विहार
372
सोनिया विहार
387
जहांगीरपुरी
385
रोहिणी
381
विवेक विहार
391
नजफगढ़
352
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम
375
नरेला
395
ओखला फेस टू
374
बवाना
387
श्री औरबिंदो मार्ग
378
मुंडका
368
आनंद विहार
382
IHBAS दिलशाद गार्डन
281
गाजियाबाद के इलाकों का प्रदूषण स्तर-
गाजियाबाद के इलाके
वायु प्रदूषण स्तर
वसुंधरा
269
इंदिरापुरम
264
संजय नगर
287
लोनी
342
नोएडा के इलाकों का प्रदूषण स्तर-
नोएडा के इलाके
वायु प्रदूषण स्तर
सेक्टर 62
322
सेक्टर 125
330
सेक्टर 1
321
सेक्टर 116
334
Air quality Index की श्रेणी:एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.
(PM) 2.5 और (PM) 10 की बढ़ोतरी: वरिष्ठ सर्जन डॉ. बीपी त्यागी बताते हैं कि हवा में मौजूद पार्टिकुलेट मैटर (PM) 2.5 और (PM) 10 समेत कई प्रकार की गैस (सल्फरडाइऑक्साइड, कार्बनडाइऑक्साइड, नाइट्रस ऑक्साइड) की मात्रा बढ़ने से हवा प्रदूषित हो जाती है. पार्टिकुलेट मैटर (PM) 2.5 और (PM) 10 नाक के रास्ते होते हुए साइनस (Sinus) में जाते हैं. साइनस द्वारा बड़े पार्टिकुलेट मैटर को फिल्टर कर लिया जाता है जबकि छोटे कण फेफड़ों के आखिरी हिस्से (Bronchioles) तक पहुंच जाते हैं.
Sinusitis और Bronchitis का खतरा: डॉ. त्यागी के मुताबिक पार्टिकुलेट मैटर साइनस में जब अधिक मात्रा में इकट्ठा होते हैं तब साइनोसाइटिस (Sinusitis) का खतरा बढ़ जाता है. जबकि यह कण फेफड़ों के आखिरी हिस्से तक पहुंचते हैं तो उससे ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) का खतरा बढ़ जाता है. ब्रोंकाइटिस के चलते शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह कम हो जाता है, जिससे कि शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है. शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने पर कई प्रकार की परेशानी सामने आती है.