नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण स्तर में गिरावट देखने को मिली है. एनसीआर के दर्जनभर से अधिक इलाकों के प्रदूषण स्तर में बुधवार को Air Quality Index में गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली के 37 इलाकों में से तीन को छोड़कर किसी भी इलाके का प्रदूषण स्तर सुबह 9:00 बजे Red Zone में दर्ज नहीं किया गया है, जो एक अच्छा संकेत है. माना जा रहा है कि हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण आसानी से छंट रहा है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 266, गाज़ियाबाद का 211, नोएडा का 217 और ग्रेटर नोएडा का 226 AQI दर्ज किया गया है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी (Delhi NCR pollution level in poor category) में है, जबकि 100 से नीचे AQI को संतोषजनक और 50 से नीचे अच्छी श्रेणी में माना जाता है.
एनसीआर के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-
एनसीआर के इलाके | प्रदूषण स्तर |
लोनी, गाज़ियाबाद | 213 |
इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद | 176 |
संजय नगर, गाजियाबाद | 208 |
वसुंधरा, गाजियाबाद | 263 |
सेक्टर 62, नोएडा | 264 |
सेक्टर 116, नोएडा | 217 |
सेक्टर 125, नोएडा | 205 |
सेक्टर 1, नोएडा | 191 |
Air quality Index की श्रेणी: एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.