नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण के साथ-साथ अब जहरीले स्मॉग ने भी दस्तक दे दी है. शुक्रवार सुबह एनसीआर के कई इलाके स्मॉग की चादर में लिपटे दिखाई दिए. ठंड की दस्तक के साथ एनसीआर में प्रदूषण का ग्राफ भी तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. दिवाली से पहले ही एनसीआर के प्रदूषण स्तर में इजाफा देखने को मिला है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 253, गाज़ियाबाद का 246, नोएडा का 255 और ग्रेटर नोएडा का 246 AQI दर्ज किया गया है, जो की 'खराब' श्रेणी में है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में है जबकि 100 से नीचे AQI को संतोषजनक और 50 से नीचे अच्छी श्रेणी में माना जाता है.
दिवाली से पहले प्रदूषण में हो रही बढ़त खतरनाक संकेत दे रही है. विशेषज्ञों की मानें तो दिवाली के बाद दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण में और बढ़ोतरी होने की आशंका है. बात अगर पिछले सालों की करें तो अक्टूबर के आखीरी हफ्ते में दिल्ली एनसीआर गैस चैंबर में तब्दील होना शुरू हो जाता है. शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों के प्रदूषण स्तर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. एनसीआर के कई इलाकों का प्रदूषण स्तर रेड और डार्क रेड जोन में पहुंच चुका है जो की सेहत के लिए बेहद खतरनाक है.
दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-
दिल्ली-एनसीआर के इलाके | प्रदूषण स्तर |
आईटीओ, दिल्ली | 257 |
शादीपुर, दिल्ली | 267 |
वजीरपुर, दिल्ली | 304 |
बवाना, दिल्ली | 288 |
लोनी, गाज़ियाबाद | 359 |
इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद | 274 |
सेक्टर 116, नोएडा | 313 |
सेक्टर 125, नोएडा | 251 |