Delhi NCR Pollution Update: मई में दिवाली के बाद जैसे हालात, Dark Red Zone में पहुंचा प्रदूषण स्तर - Pollution level reached in Dark Red Zone
राजधानी में एक तरफ जहां लोग भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं, वहीं प्रदूषण में भी काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इससे लोगों में श्वास संबंधी समस्याएं बढ़ने की भी संभावना है.
Delhi ncr pollution update
By
Published : May 17, 2023, 4:41 PM IST
नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में गर्मी के साथ लोग प्रदूषण से भी काफी परेशान हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें, तो दिल्ली का प्रदूषण स्तर 402, गाजियाबाद का 390, ग्रेटर नोएडा का 402 और नोएडा का 262 दर्ज किया गया है. आमतौर पर दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर दिवाली के बाद 400 एक्यूआई का आंकड़ा पार करता है, लेकिन फिलहाल मई के महीने में दिवाली के बाद जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं.
दिल्ली केप्रमुख इलाके
प्रदूषण स्तर
शादीपुर
413
डीटीयू दिल्ली
445
आईटीओ दिल्ली
349
सिरिफ्फोर्ट
388
मंदिर मार्ग
406
आरके पुरम
398
पंजाबी बाघ
265
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
389
नेहरू नगर
385
पटपड़गंज
252
द्वारका सेक्टर 8
423
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज
239
अशोक विहार
415
जहांगीरपुरी
451
रोहिणी
460
विवेक विहार
430
नजफगढ़
346
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम
416
नरेला
457
ओखला फेस टू 2
385
मुंडका
474
बवाना
338
श्री औरबिंदो मार्ग
308
आनंद विहार
420
IHBAS दिलशाद गार्डन
357
गाजियाबाद के प्रमुख क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर-
एयर क्वालिटी इंडेक्स व उसकी श्रेणी:एयर क्वालिटी इंडेक्स के माध्यम से जाना जाता है कि हवा की गुणवत्ता अच्छी है या खराब. इसके लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स में कई श्रेणियां तैयार की गई हैं. इसके एक्यूआई के नाम से भी जाना जाता है. एक्यूआई जब 0-50 होता है तो इसे अच्छी श्रेणी में माना जाता है. वहीं जब यह 51-100 होता है तो इसे संतोषजनक माना जाता है. इसके अलावा 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को अत्यंत खराब, और 400-500 को गंभीर श्रेणी में माना जाता है. और तो और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को बेहद गंभीर श्रेणी में माना जाता है.