नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में रह रहे लोगों को मंगलवार को प्रदूषण से बड़ी राहत (Delhi pollution level decreases) मिली. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक आज दिल्ली एनसीआर के अधिकतर इलाकों का प्रदूषण स्तर 200 से नीचे दर्ज किया गया है. बता दें बीते 2 महीने से दिल्ली एनसीआर के लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने के लिए मजबूर थे. लेकिन आज प्रदूषण स्तर में हुई गिरावट के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति
- अलीपुर- 171
- शादीपुर- 238
- डीटीयू दिल्ली- 154
- आईटीओ दिल्ली- 175
- सिरिफ्फोर्ट- 215
- मंदिर मार्ग- 131
- आरके पुरम- 210
- पंजाबी बाघ- 183
- लोधी रोड- 117
- सीआरआरआई मथुरा रोड- 157
- पूसा- 139
- आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3- 174
- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम- 194
- नेहरू नगर- 250
- द्वारका सेक्टर 8- 257
- पटपड़गंज- 201
- डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज- 196
- अशोक विहार- 187
- सोनिया विहार- 193
- जहांगीरपुरी- 236
- रोहिणी- 211
- विवेक विहार- 216
- नजफगढ़- 174
- मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम- 181
- नरेला- 176
- ओखला फेस टू- 2 164
- वजीरपुर- 174
- बवाना- 191
- श्री औरबिंदो मार्ग- 200
- मुंडका- 211
- आनंद विहार- 228
- IHBAS दिलशाद गार्डन- 194
गाजियाबाद में प्रदूषण की स्थिति
- वसुंधरा- 200
- इंदिरापुरम- 151
- संजय नगर- 135
- लोनी- 154
नोएडा में प्रदूषण की स्थिति
- सेक्टर 62- 143
- सेक्टर 125- 132
- सेक्टर 1- 134
- सेक्टर 116- 138
एयर क्वालिटी इंडेक्स की श्रेणी:गौरतलब है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है जबकि 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.
(PM) 2.5 और (PM) 10 की बढ़ोतरी:- वरिष्ठ सर्जन डॉ बीपी त्यागी बताते हैं कि हवा में मौजूद पार्टिकुलेट मैटर (PM) 2.5 और (PM) 10 समेत कई प्रकार की गैस (सल्फरडाइऑक्साइड, कार्बनडाइऑक्साइड, नाइट्रस ऑक्साइड) की मात्रा बढ़ने से हवा प्रदूषित हो जाती है. पार्टिकुलेट मैटर (PM) 2.5 और (PM) 10 नाक के रास्ते होते हुए साइनस (Sinus) में जाते हैं. साइनस द्वारा बड़े पार्टिकुलेट मैटर को फिल्टर कर लिया जाता है जबकि छोटे कण फेफड़ों के आखरी हिस्से (Bronchioles) तक पहुँच जाते हैं.
Sinusitis और Bronchitis का खतरा:- डॉ. त्यागी के मुताबिक पार्टिकुलेट मैटर साइनस में जब अधिक मात्रा में खट्टा होते हैं तब साइनोसाइटिस (Sinusitis) का खतरा बढ़ जाता है. जबकि यह कण फेफड़ों के आखिरी हिस्से तक पहुंचते हैं तो उससे ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) का खतरा बढ़ जाता है. ब्रोंकाइटिस के चलते शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह कम हो जाता है, जिससे कि शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है. शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने पर कई प्रकार की परेशानी सामने आती है.