नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर संतोषजनक स्थिति में पहुंच गया है. सोमवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 68 दर्ज किया गया, जिसे संतोषजनक माना जाता है. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक आनंद विहार और पटपड़गंज का भी एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 59 और 73 दर्ज किया गया.
संतोषजनक बना रहेगा प्रदूषण का स्तर
संतोषजनक स्तर पर पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण, AQI हुआ 73 - दिल्ली में प्रदूषण स्तर
दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक आनंद विहार और पटपड़गंज का भी एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 59 और 73 दर्ज किया गया.
दिल्ली में प्रदूषण के संतोषजनक स्तर पर पहुंचने के सवाल पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिस कारण कोई भी कल कारखाने नहीं चल रहे. जिसका साफ असर दिल्ली में प्रदूषण के स्तर पर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही अभी के समय सड़कों पर वाहनों की संख्या भी ना के बराबर है. जिस कारण वाहनों से निकलने वाले धुएं की मात्रा में भी कमी आई है. जिससे प्रदूषण के स्तर में लगातार कमी देखने को मिल रही है.
क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति :
- आनंद विहार 59
- अलीपुर 94
- अशोक विहार 60
- मथुरा रोड 56
- आईटीओ 71
- द्वारका 51
- एयरपोर्ट 39
- जहांगीरपुरी 77
- लोधी रोड 49
- मंदिर मार्ग 63
- मुंडका 50
- नेहरू नगर 62
- नॉर्थ कैंपस 76
- ओखला 68
- पंजाबी बाग 70
- आर के पुरम 70