दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR के प्रदूषण स्तर में लगातार बढ़ोतरी, 279 दर्ज किया गया AQI - दिल्ली प्रदूषण अपडेट

प्रदूषण का कहर लगातार दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता जा रहा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज सुबह 8 बजे तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 279 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है.

delhi-ncr pollution continuously increasing today the AQI is 279
दिल्ली में आज AQI 279 किया गया दर्ज

By

Published : Nov 4, 2020, 12:17 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण स्तर में बुधवार को मामूली सुधार देखने को मिला है. बुधवार सुबह 8 बजे दिल्ली तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 279 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक अलीपुर और बवाना का भी एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 320 और 362 दर्ज किया गया जो दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय है.

दिल्ली में आज AQI 279 किया गया दर्ज

अभी और बढ़ेगा प्रदूषण

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि मानसून के दौरान राजधानी दिल्ली में सामान्य से कम बारिश हुई. जिसके कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कम बारिश के कारण धूल के कण हवा में जमने लगे हैं. जिससे प्रदूषण के स्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

आने वाले दिनों में और बढ़ेगा प्रदूषण

दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं भी सामने आ रही है. जिस कारण भी प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है. आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ठंड के मौसम में दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों में काफी मात्रा में पराली जलाई जा रही है. इसका साफ असर दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण स्तर से देखा जा सकता है. साथ ही दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों में कोयले से चलने वाली औद्योगिक इकाइयां भी निरंतर रूप से चल रही है. जिससे निकलने वाले धुएं के कारण दिल्ली में प्रदूषण की समस्या गंभीर होती जा रही है.

क्षेत्रवार प्रदूषण का स्तर (PM2.5)

क्षेत्र एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI)
आनंद विहार 320
अशोक विहार 315
डीटीयू 334
दिलशाद गार्डन 278
आईटीओ 279
जहांगीरपुरी 348
लोधी रोड 167
मंदिर मार्ग 243
मुंडका 303
द्वारका 268
नजफगढ़ 227
नरेला 337
रोहिणी 356

ABOUT THE AUTHOR

...view details