नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में धीरे-धीरे प्रदूषण का कहर बढ़ रहा है. एनसीआर के दर्जन भर से अधिक इलाकों के प्रदूषण स्तर में शनिवार को खासा बढ़ोतरी देखने को मिली है. एनसीआर के इन दर्जन भर से अधिक इलाकों में प्रदूषण स्तर रेड जोन में दर्ज किया( reached in Red Zone) गया है. दिवाली से पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स में बड़ा इजाफा होना खतरनाक माना जा रहा है. आज सुबह एनसीआर के कई इलाके स्मोग की चादर में लिपटे दिखाई दिए. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 260, गाज़ियाबाद का 310, नोएडा का 284 और ग्रेटर नोएडा का 253 AQI दर्ज किया गया है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर खराब (air got worse) श्रेणी में है जबकि 100 से नीचे AQI को संतोषजनक और 50 से नीचे अच्छी श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें :-Special: वायु प्रदूषण से होती है Sinus और Bronchioles की बीमारियां, PM 2.5 और PM 10 से कैसे बचें, जानें
दिवाली के बाद और बढ़ सकता है प्रदूषण : दिवाली से पहले प्रदूषण में हो रही बढ़त को खतरनाक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो दिवाली के बाद दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण में और बढ़ोतरी होने की आशंका है. बात अगर पिछले वर्षों की करें अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में दिल्ली एनसीआर गैस चैंबर में तब्दील होना शुरू हो जाता है. शनिवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों के प्रदूषण स्तर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. एनसीआर के कई इलाकों का प्रदूषण स्तर रेड और डार्क रेड जोन में पहुंच चुका है जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक है.
दिल्ली एनसीआर के प्रमुख इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
दिल्ली
आनंद विहार, 402
आईटीओ, 264
NSIT द्वारका: 344
शादीपुर : 329
जहांगीरपुरी: 317