दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

PGTI Tour 2023: दिल्ली-एनसीआर कप गोल्फ चैंपियनशिप का आगाज - Delhi NCR Open 2023 begins at Noida Golf Course

दिल्ली-एनसीआर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2023 का मंगलवार को आगाज हो गया. यह आयोजन 4 से 7 अप्रैल तक नोएडा गोल्फ कोर्स में आयोजित की जाएगी.

दिल्ली-एनसीआर कप गोल्फ चैंपियनशिप का आगाज
दिल्ली-एनसीआर कप गोल्फ चैंपियनशिप का आगाज

By

Published : Apr 4, 2023, 8:28 PM IST

नई दिल्ली: नोएडा सेक्टर-38 में मंगलवार से प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) का दिल्ली-एनसीआर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2023 शुरू गया है. यह चैंपियनशिप नोएडा गोल्फ कोर्स में आयोजित होने वाली अब तक की सबसे बड़ी चैंपियनशिप होगी, जो 4 से 7 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. इसमें एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि भी दी जाएगी. चैंपियनशिप में कुल 126 खिलाड़ियों का दल हिस्सा ले रहा है.

चैंपियनशिप में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के अन्य प्रमुख गोल्फरों में सचिन बैसोया, शमीम खान, अभिनव लोहान और अमरदीप मलिक समेत देश के कई स्टार गोल्फर शामिल हुए हैं. इसके अलावा छह देशों कनाडा, अमेरिका, जापान, बांगलादेश, श्रीलंका और नेपाल के खिलाड़ी भी शामिल हुए हैं.

टूर्नामेंट के मैदान में कुछ शीर्ष भारतीय पेशेवर राशिद खान, मनु गंडास, गगनजीत भुल्लर, पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट लीडर ओम प्रकाश चौहान, विराज मडप्पा, अमन राज, खलिन जोशी, साथ ही पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं. विदेशी चुनौती का नेतृत्व श्रीलंका के मिथुन परेरा, एन थंगराजा, अनुरा रोहाना, के प्रबागरन, बांग्लादेशी के जमाल हुसैन, बादल हुसैन, मोहम्मद अकबर हुसैन, अमेरिकी के वरुण चोपड़ा, नेपाल के सुकरा बहादुर राय, कनाडा के सुखराज सिंह गिल, जापान के मिनवू पार्क करेंगे.

पीजीटीआई के सीईओ उत्तम सिंह मुंडी ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर ओपन वर्षों से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पीजीटीआई के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में उभरा है, जो देश के बड़े गोल्फ हब में से एक है.

ये भी पढ़ें:Free Electricity in Delhi: दिल्ली वालों को मुफ्त बिजली मिलती रहेगी, कैबिनेट ने लगाई मुहर

नोएडा गोल्फ कोर्स के सचिव स्टीवन मेनेजेस ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर ओपन 2023 की वापसी का स्वागत करते हैं, जो पीजीटीआई शेड्यूल पर सबसे प्रतीक्षित इवेंट्स में से एक है. हम अपने अब तक के सबसे बड़े आयोजन के लिए तत्पर हैं. पीजीटीआई के साथ साझेदारी में यह आयोजन हमारे नवोदित गोल्फरों के लिए एक शानदार अवसर है. नोएडा गोल्फ कोर्स में हमारा प्रयास है कि इस तरह के आयोजनों के माध्यम से भारतीय पेशेवर गोल्फ का समर्थन किया जाए.

ये भी पढ़ें:DDA Flats 2023: 1675 फ्लैट जून तक बनकर तैयार हो जाएंगे, LG ने काम का लिया जायजा

(ANI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details