नई दिल्लीःदिल्ली पुलिस के लिए शुक्रवार का दिन राहत भरा रहा. इस दिन पुलिस को कई मामले सुलझाने में सफलता मिली. पुलिस को एक ऑटोलिफ्टर गैंग के भंडाफोड़ में भी कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-कपड़ा कारोबारी ने पत्नी-बेटियों की हत्या कर की खुदकुशी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
द्वारका जिले की द्वारका साउथ थाने की पुलिस टीम ने गाड़ियों की चेकिंग के दौरान 01 ऑटोलिफ्टर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. इनमें से एक आरोपी की पहचान राहुल दिवाकर के रूप में की गई है. ये उत्तम नगर के जनकपुरी पार्क का रहने वाला है, जबकि इसका एक साथी नाबालिग है. इनके पास से चोरी की 01 बाइक और 02 मोबाइल बरामद किया गया है. डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि।एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नाबालिग के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने वाहन चोरी के 09 मामलों का खुलासा किया है.
सोसाइटी के फ्लैट थे इनके निशाने पर
द्वारका जिले की एएटीएस पुलिस ने एक इंटरेस्टेट गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के तीन बड़े सेंधमारों को गिरफ्तार करके 05 मामलों का खुलासा करने का दावा किया है. यह गैंग द्वारका की सोसाइटी के फ्लैट को टारगेट करता था. इस गैंग का मास्टरमाइंड संदीप उर्फ मोनू दबोच लिया गया है, जिसके ऊपर पहले से 10 मामले अलग अलग थानों में चल रहे हैं. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम संदीप उर्फ मोनू, मनोज और शिव कुमार बताए हैं. यह तीनों ही हरियाणा के रोहतक, झज्जर और गुरुग्राम के रहने वाले हैं. यह गिरफ्तारी 11 जुलाई को द्वारका नॉर्थ इलाके में घर में चोरी की वारदात की जांच से मिली जानकारी के आधार पर हुआ है.पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि हरियाणा का सेंधमार मोनू अपने साथियों के साथ जाफरपुर कला के रावता मोड़ पर आने वाला है. वह किसी को चोरी की सामान बेचने वाला है. इसी पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने बताया कि इसके दूसरे साथी बिट्टू और राशिद दिल्ली और पंजाब के रहने वाले हैं.
वेस्ट जिले में भी दबोचे गए ऑटोलिफ्टर
वेस्ट जिला पुलिस के हरिनगर चौकी पुलिस ने 2 शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है जो ऑटो लिफ्टिंग के साथ-साथ चोरी की वारदातों को भी अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की दो स्कूटी, एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और चाकू बरामद की गई है. वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने आरोपियों के नाम अजय उर्फ बब्लू और मोहम्मद रजा उर्फ अन्नू के रूप में की है. बंसल ने बताया कि अजय उर्फ बल्लू दौसा राजस्थान का रहने वाला है और इस पर पहले से दर्जनभर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि मोहम्मद रजा उर्फ अन्नू सुल्तानपुरी इलाके का रहने वाला है इस पर पहले से एक आपराधिक मामला दर्ज है.
पैरोल जंपर गिरफ्तार
द्वारका जिले की पुलिस ने हत्या के मामले के आरोपी और पैरोल जंपर गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान टुनटुन दास के रूप में की गई है. ये बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है. डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार आरोपी ने फरवरी 2021 में पैरोल जंप किया था. आरोपी पर बिंदापुर थाने में दर्ज हत्या के मामले में सजा हुई है. पैरोल पीरियड खत्म होने के बाद फरवरी 2021 में मंडोली जेल में उसे सरेंडर करना था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मलकजगिरी कोर्ट में पेश कर 03 दिनों की ट्रांजिट रिमांड हासिल की, जिसे दिल्ली पहुंचने के बाद द्वारका कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
मेट्रो में चोरियों का खुलासा
शास्त्री पार्क मेट्रो थाने की पुलिस ने चोरी के एक आरोपी शाहरूख को गिरफ्तार किया है. ये ईस्ट दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके का रहने वाला है. डीसीपी जितेंद्र मणि के अनुसार यूपी के मोहन नगर के रहने वाले शादाब खान ने शास्त्री पार्क मेट्रो पुलिस को शिकायत दी थी कि 20:30 से 20:40 बजे के बीच दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन में किसी ने उसका आईफोन 13 चुरा लिया, शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज की जांच से आरोपी शाहरुख की पहचान हुई.
ग्रेटर नोएडा में हत्या का आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा , रस्सी आदि बरामद कर ली गई है. पुलिस ने अभियुक्त का नाम आशीष रंजन पुत्र शंकर ठाकुर निवासी जिला बाका, बिहार बताया है. आरोपी को न्यू अशोकनगर, दिल्ली से गिरफ्तार किया है. मृतका पूजा भारती उर्फ अवनी रिश्ते में गिरफ्तार अभियुक्त आशीष रंजन की मौसी लगती थी. वह शादी शुदा थी, लेकिन पति से विवाद था. इधर, दोनों गामा-1 में किराये का कमरा लेकर मकान मालिक व पड़ोसियों को भाई बहन बताकर रह रहे थे . पुलिस के मुताबिक दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था. अभियुक्त आशीष रंजन बीटेक फाइनल ईयर का छात्र था, जिसकी प्लेसमेंट के माध्यम से हैदराबाद में जॉब लग गई थी. पुलिस के मुताबिक पूजा भारती अभियुक्त आशीष से शादी करना चाहती थी लेकिन आशीष की जॉब लगने के बाद से पूजा भारती उर्फ अवनी से शादी से इंकार करने लगा. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पूछताछ और जांच में सामने आया कि पूजा भारती कुछ दिनों से आरोपी आशीष रंजन को अपने अवैध संबंध की बात समाज व परिवार में उजागर करने की लगातार धमकी दे रही थी, जिस कारण अभियुक्त गुस्से में आ गया और 7 जुलाई 22 को दोपहर में हत्या कर दी.
सेंधमार गिरफ्तार
द्वारका जिले की बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने जांच के दौरान 01 सेंधमार को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान संजीत उर्फ चीना के रूप में हुई है. ये बिंदापुर के विशु विहार का रहने वाला है. इसके पास से चोरी के 02 मोबाइल, 05 वाटर मीटर, 02 वाटर मोटर और 01 कार बैटरी आदि मिले हैं.
भगोड़ा गिरफ्तार
बाहरी जिले के नांगलोई थाने की पुलिस ने 16 साल से फरार चल रहे एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान भगवान दास के रूप में हुई है. ये उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है. विवेक विहार थाने में 2006 में दर्ज चोरी के एक मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. ट्रायल फेस न कर लगातार फरार रहने पर सितंबर 2006 में कड़कड़डूमा कोर्ट ने इसे भगोड़ा घोषित किया था.