नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों का एयर इंडेक्स 500 के पार पहुंच गया, जो अति गंभीर श्रेणी में आता है. दिल्ली के चांदनी चौक का एयर इंडेक्स 751 दर्ज किया गया.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत मिली थी. लेकिन उसके बाद से एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक होता जा रहा है. प्रदूषण बढ़ने के कारण ही गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टियां भी की गई है. वहीं दिल्ली एनसीआर में हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर पर प्रतिबंध की अवधि भी 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 4 नवंबर को अपने आदेश में दिल्ली एनसीआर में निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी थी.