नई दिल्ली:दिल्ली की हवा में घुला पॉल्यूशन का जहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। आज गुरुवार को भी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार बना हुआ है। आज दिल्ली में ओवरऑल AQI 421 रिकॉर्ड किया गया है, इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में भी वायु प्रदूषण का ऐसा ही हाल देखने को मिला। आज फरीदाबाद 414, गुरुग्राम 396, गाजियाबाद 370, ग्रेटर नोएडा 452, हिसार 390 बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। बता दें कि, आज दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे एयर पॉल्यूशन में कमी आने की उम्मीद है। वहीं, राजधानी में प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। इसी क्रम में अब कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी की जा रही है।
दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत की उम्मीद:दिल्ली में वायु प्रदूषण का खतरा कितना बढ़ गया है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि स्कूलों में 9 से 18 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। दूसरी ओर दिल्ली में कृत्रिम बारिश की तैयारी तेज हो गई है। 20 नवंबर के आसपास कृत्रिम बारिश कराए जाने की उम्मीद है। IIT कानपुर ने दिल्ली सरकार को पूरा प्लान सौंप दिया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इससे दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत मिलेगी।