दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की किल्लतः नजफगढ़ राठी अस्पताल में देर रात पहुंचा स्टॉक - राठी अस्पताल ऑक्सीजन स्टॉक खत्म

कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बीच दिल्ली के नजफगढ़ स्थित राठी अस्पताल में देर रात ऑक्सीजन का स्टॉक पहुंचा. बता दें कि यहां ऑक्सीजन की आपूर्ति खत्म हो गई थी.

delhi najafgarh rathi hospital receives oxygen cylinders
ऑक्सीजन की किल्लत

By

Published : Apr 22, 2021, 6:54 AM IST

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बीच ऑक्सीजन की किल्लत लगातार जारी है और कई अस्पतालों में स्टॉक खत्म हो गया है और लगातार बड़ी संख्या में सामने आ रहे कोरोना मरीजों की जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पा रही है.

यह भी पढ़ेंः-बत्रा हॉस्पिटल में 300 मरीजों के लिए बचा है 9-10 घंटे का ऑक्सीजन

इस बीच दिल्ली के नजफगढ़ स्थित राठी अस्पताल में देर रात ऑक्सीजन का स्टॉक पहुंचा. बता दें कि यहां ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने से पहले ऑक्सीजन की आपूर्ति खत्म हो गई थी. बुधवार को दिल्ली के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल ने आरोप लगाया था कि उनके ऑक्सीजन टैंकर को एम्स भेज दिया गया.

ऑक्सीजन की किल्लत

यह भी पढ़ेंः-मैक्स अस्पताल का आरोप: हमारे ऑक्सीजन टैंकर को एम्स भेजा गया

इससे पहले सफदरजंग हॉस्पिटल में भी ऑक्सीजन की सप्लाई खत्म हो गयी थी. ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से अस्पताल प्रशासन को एक सर्कुलर जारी कर यह बताना पड़ा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है, जिसकी वजह से अगले आदेश तक हर तरह की इलेक्टिव सर्जरी को तत्काल प्रभाव से बंद करने की घोषणा की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details