नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम के प्रेस एंड इनफार्मेशन विभाग के डायरेक्टर अमित कुमार ने नई लैंडफिल साइट बनाई जाने वाली बात पर मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि निगम को लेकर भ्रम फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त तौर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जो भी व्यक्ति यह कह रहे हैं कि निगम 16 नई लैंडफिल साइट बना रही है वह पूरी तरह से बात झूठी है. जो लोग यह अफवाह फैला रहें है उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
अमित कुमार ने एमसीडी का पक्ष स्पष्ट और साफ तौर पर रखते हुए कहा कि एमसीडी ऐसी कोई भी योजना नहीं ला रही है. जिसके तहत दिल्ली में 16 नए कूड़े के पहाड़ बनाए जाएं. यह पूरे तरीके से भ्रम है और इसको लेकर झूठ फैलाया जा रहा है. बल्कि एमसीडी की कोशिश है कि अगले 3 साल में लैंडफिल साइट पर जो कूड़ा है उसका निस्तारण पूर्ण रूप से कर दिया जाए.
इसे भी पढ़ें:Red Light On Gaadi Off Campaign: एलजी कार्यालय ने केजरीवाल के मंत्री को बताया झूठा