नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम के सदन की मंगलवार को हुई बैठक में 58 प्रस्ताव पेश किए गए. इनमें से जनहितैषी 54 प्रस्ताव पास किए गए. मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि 5 हजार सफाई कर्मचारियों को नियमित करने और डीबीसी कर्मचारियों को एमटीएस बनाने का प्रस्ताव को पास कर दिया गया है. निगम स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब वर्ग के बच्चों को यूनिफार्म के लिए 1100 रुपए प्रति छात्र दिए जाएंगे. विपक्ष ने सदन की कार्यवाही में बाधा डाली और बैठक शुरू होने से पहले हंगामा किया. इसके बावजूद जन हितैषी प्रस्ताव पास किए गए हैं.
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने डिप्टी मेयर मोहम्मद इकबाल और नेता सदन मुकेश गोयल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अक्तूबर के इस सदन में आम आदमी पार्टी की निगम सरकार ने सर्वसम्मति से दिल्ली की जनता और निगम के कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित किया गया है. सदन में लाए गए सभी प्रस्तावों से दिल्ली की जनता और नगर निगम के कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी.
3100 डीबीसी कर्मचारियों को एमटीएस बनायाःउन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कर्मचारियों को दिवाली पर तोहफा दिया है. उन्होंने अपना वादा निभाते हुए 5 हजार सफाई कर्मचारियों को नियमित किया. साथ ही लगभग 3100 डीबीसी कर्मचारियों, जो वर्षों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे, उन्हें एमटीएस बनाया गया है. इसके अतिरिक्त दिल्ली की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के लिए समानांतर एजेंसी लायी गई है.
निगम स्कूलों में यूनिफार्म के लिए 1100 रुपए प्रति बच्चे देने का फैसलाःमेयर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ओखला, गाजीपुर व भलस्वा लैंडफिल साइट पर वैज्ञानिक तरीके से कूड़े का निष्पादन किया जा सके. स्थायी समिति के गठन के बाद इन प्रस्तावों को और आगे ले जाया जाएगा. डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि निगम स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब वर्ग के बच्चों को यूनिफार्म भी दी जाएगी. यूनिफार्म के लिए 1100 रुपए प्रति बच्चों को दिए जाएंगे. यह महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पास किया गया है.