नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में वेतन की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है. जिसके चलते कल से सिविक सेंटर के बी ब्लॉक मे निगम कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. कर्मचारियों की मांग है कि जल्द से जल्द उनका बकाया वेतन जारी किया जाए. मामले को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि निगम अपने कर्मचारियों के प्रति चिंतित है. कर्मचारी निगम के परिवार का हिस्सा है.
नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के वेतन जारी करने को लेकर निगम लगातार प्रयास कर रही हैं. जल्दी सभी कर्मचारियों का वेतन जारी किया जाएगा. साथ ही निगम दिवाली के त्योहार के मद्देनजर बोनस का प्रबंध करने का भी प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़े- वेतन मांग को लेकर निगम कर्मचारी हड़ताल पर, कांग्रेस ने उठाई निगम भंग करने की मांग
दिल्ली सरकार निभाए अपनी संविधानिक भूमिका
स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन ईटीवी भारत से आगे बातचीत के दौरान कहा कि आप की दिल्ली सरकार अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को निभाते हुए निगम के हक का फंड जारी करें, ताकि कर्मचारियों के वेतन को लेकर जो समस्या उत्पन्न हुई है उसका समाधान हो सके.
यह भी पढ़े- दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
कुल मिलाकर देखा जाए तो दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी बड़ी संख्या में वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा चुके हैं. जिसके बाद से निगम की प्रशासनिक व्यवस्था कहीं निकल चरमराती हुई नजर आ रही है.
इसी बीच स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि निगम अपने कर्मचारियों का वेतन जारी करने का हर संभव प्रयास कर रही है. जल्दी सभी कर्मचारियों का वेतन जारी किया जाएगा. सत्ता में बैठी आप की दिल्ली सरकार निभाए अपनी जिम्मेदारी और करे निगम को फंड जारी.