दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मॉडल टाउनः मालिक को बंधक बनाकर नौकर ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम - मॉडल टाउन पुलिस नौकर गिरफ्तार

बुजुर्ग रिटायर्ड प्रोफेसर को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो नौकरों को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार है. दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद गांव भागने की तैयारी में थे.

delhi model town police arrested theft accused servant
मालिक को बंधक बनाकर नौकर ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम

By

Published : Jul 17, 2021, 7:37 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 8:52 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में नौकर द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद घर में नौकर रखने वालों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. दरअसल मॉडल टाउन इलाके में गुरुवार को एक बुजुर्ग को बंधक बनाकर करीब डेढ़ लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है.

घटना की जानकारी मिलने पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और घर में पिछले 3 सालों से काम करने वाले दो नौकर को गिरफ्तार कर लिया. 65 साल के जसवीर सिंह डीयू के रिटायर्ड प्रोफेसर हैं, जो अपनी पत्नी के साथ मॉडल टाउन के डी ब्लॉक में रहते हैं. इनके घर में पिछले करीब 3 साल से जयराम मंडल और महानंद मंडल नाम के 2 नौकर काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ेंः- जेल में था मालिक, फायदा उठाकर घर से लाखों ले उड़ा नौकर, गिरफ्तार

पीड़ित की पत्नी किसी काम से बाहर गई थी और जब वापस आई, तो उन्होंने देखा कि दरवाजा खुला हुआ था. अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि उनके पति के हाथ-पांव बंधे हुए थे. आखिरकार मामले की जानकारी मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी स्पेशल स्टाफ को सौंप दी गई.

ये भी पढ़ेंः- अशोक विहार: पुलिस ने 24 घंटे में किया चोरी का खुलासा, 30 लाख रुपये की ज्वैलरी और नकदी बरामद

स्पेशल पुलिस ने इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नौकर की निशानदेही पर पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः- ग्रेटर कैलाश: चोरी के मामले में नौकर गिरफ्तार, दो हीरे की अगूंठी बरामद

Last Updated : Jul 17, 2021, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details