दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फ्री चर्च मामला: कब्जे को लेकर दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन का दौरा - Delhi Minority Commission

दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन ने पार्लिमेंट स्ट्रीट स्थित फ्री चर्च में कब्जे के मामले को गंभीरता से लेते हुए चर्च परिसर का दौरा किया है. कमीशन की क्रिश्चियन मेंबर अनास्तासिया गिल ने चर्च का दौरा भी किया है.

पार्लिमेंट स्ट्रीट स्थित फ्री चर्च ETV BHARAT

By

Published : Sep 1, 2019, 9:59 AM IST

नई दिल्ली: पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित फ्री चर्च मामले को दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन ने गंभीरता से लिया है. कमीशन की क्रिश्चियन मेंबर अनास्तासिया गिल ने चर्च परिसर का दौरा किया.

दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन ने चर्च परिसर का दौरा किया

बता दें, आरोप है कि वहां अवैध रुप से रहने वाले माली के परिवार की तरफ से चर्च की गतिविधियों में रुकावट पैदा की जा रही है.

कमीशन मेंबर ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को हिदायत दी है कि चर्च से जुड़े लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आगे से ऐसी कोई हरकत चर्च परिसर में न होने पाए. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस से चर्च पक्ष की शिकायत पर उचित कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिए हैं.

कमीशन से की गई थी शिकायत
गौरतलब है कि फ्री चर्च प्रशासन की तरफ से एक चिट्ठी दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन को भेजकर इस बाबत शिकायत की गई थी. कहा गया था कि चर्च परिसर में अवैध रूप से रह रहे माली का परिवार चर्च प्रशासन से जुड़े लोगों के खिलाफ षड्यंत्र कर रहा है.

शिकायत में यह भी आशंका जताई गई है कि माली परिवार में हुए एक सड़क हादसे को षड्यंत्र के तहत हत्या का रूप देकर चर्च पक्ष पर हत्या का आरोप लगाने की कोशिश की जा रही है.


पिछले दिनों माइनॉरिटी कमीशन की क्रिश्चियन मेंबर अनास्तासिया गिल ने चर्च परिसर का दौरा किया और चर्च प्रशासन से मुलाकात कर उन्हें इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया है.

मेंबर गिल के मुताबिक आरोपी पक्ष ने चर्च परिसर में बाकायदा उक्त सड़क हादसे में मारे गए युवक को इंसाफ दिलाने, चर्च प्रशासन के खिलाफ और भी कई तरह के आरोप मढ़े हुए थे.

कमीशन मेंबर ने चर्च का राउंड लगाने के बाद नई दिल्ली जिले के डीसीपी और संबंधित एसएचओ को पत्र लिखकर हिदायत दी है कि आगे से इस बात का ख्याल रहे कि चर्च परिसर में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं जाए, साथ ही चर्च प्रशासन से जुड़े लोगों की सुरक्षा और रविवार की प्रार्थना के दौरान भी सुरक्षा व्यवस्था का ख्याल रखा जाए.

क्या है चर्च परिसर में कब्जे का मामला
बताया जाता है कि चर्च के परिसर में मौजूद एक कमरे को यहां काम करने वाले माली को रहने के लिए दिया गया था. माली की मौत के बाद उसके लड़के परिवार के साथ यहां रहने लगे.

माली के चर्च प्रशासन से अच्छे संबंध थे, लेकिन उसके लड़कों के दिल मे खोट आ गया है और वह चर्च की उक्त जगह पर न केवल अपना कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं बल्कि अक्सर यहां बाहर से कुछ लड़कों को बुलाकर हंगामा भी करते हैं.

चर्च प्रबंधन की तरफ से कई बार इन लड़कों को समझाने की कोशिश गई, लेकिन यह मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं.

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दे दी, लेकिन पुलिस ने इस शिकायत पर तवज्जो नहीं दी जिसकी वजह से अब आरोपियों के हौंसले बुलंद है और वो आये दिन कुछ न कुछ हंगामा भी करते रहते हैं.

आरोप हैं कि चर्च परिसर में रहने वाले इन कथित आरोपियों ने अपने कुछ लोगों के साथ मिलकर रविवार को होने वाली स्पेशल प्रे (प्रार्थना) में भी बाधा डालने की कोशिश की और हंगामा करते हुए प्रार्थना में बाधा डाली.


कुछ दूरी पर है जिले के डीसीपी का ऑफिस
नई दिल्ली के बेहद सुरक्षित कहे जाने वाले पार्लियामेंट स्ट्रीट पर स्थित फ्री चर्च बेहद पुराना होने के साथ ही अपना काफी महत्व रखता है.

चर्च से कुछ कदमों की दूरी पर ही जिले के डीसीपी का ऑफिस और संसद मार्ग पुलिस स्टेशन वहीं मौजूद है.

उसके बावजूद चर्च परिसर में होने वाली गड़बड़ियां पुलिस पर भी सवाल खड़ा करती हैं. बार-बार दिल्ली पुलिस ने गुहार लगाने के बाद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो चर्च प्रशासन ने दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन का रुख किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details