नई दिल्ली:दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने कहा कि एडवाइजरी कमेटी के सलाहकारों के सुझाव न केवल लोगों की भलाई में सहयोग करेंगे बल्कि कमीशन को मजबूती से आगे बढ़ने में भी मददगार साबित होंगे. माइनॉरिटी कमीशन अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा और दिल्ली सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ देने के लिए सलाहकार सदस्यों को कमीशन से जोड़ रहा है.
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग में नए सदस्य शामिल नए सदस्यों को किया गया नामित
जाकिर खान अल्पसंख्यक आयोग के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में नए सदस्यों को एडवाइजरी कमेटी सदस्य का प्रमाणपत्र देते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कमीशन में बहुत बड़ी जिम्मेदारी चेयरमैन और सहयोगी मेंबर की होती है, लेकिन कमीशन के हाथ, कान, नाक और ताकत एडवाइजरी कमेटी के सदस्य होते हैं और सलाहकार सदस्यों से ही कमीशन को आगे बढ़ने में मजबूती मिलेगी.
उन्होंने कहा कि एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों के सहयोग और उन्हें विचारों से माइनॉरिटी कमीशन बहुत आगे जाएगा. उन्होंने नए सदस्यों से आह्वान किया कि सभी अपने अच्छे विचार और नए सुझाव कमीशन को दें. उन सुझावों को न केवल शामिल किया जाएगा बल्कि आने वाले समय में उनके यह सुझाव सरकार के सामने रखेंगे ताकि जनता की और अल्पसंख्यक समुदाय की भलाई हो सके.
दो नए सदस्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य
इस दौरान कमीशन के चेयरमैन जाकिर खान ने अपने सदस्यों नैंसी बार्लो और अजितपाल सिंह बिंद्रा के साथ मिलकर नए एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर कमीशन में शामिल किया. कमीशन ने क्रिश्चियन समुदाय से जुड़े समाजसेवी, पादरी और दूसरे अहम जिम्मेदार लोगों को कमीशन का एडवाइजरी मेंबर बनाया है ताकि दिल्ली सरकार की योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाकर क्रिश्चयन समुदाय का भला किया जा सके. कमीशन में शामिल नए सदस्यों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए आगे काम करने के लिए अपने कुछ सुझाव भी सामने रखे.