दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने आश्रम और बाल गृहों में दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा - दिल्ली मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम

दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने जेल रोड स्थित निर्मल छाया परिसर में विभिन्न बाल गृहों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण कर जायजा लिया.

राजेंद्र गौतम ने लिया आश्रमों का जायजा
राजेंद्र गौतम ने लिया आश्रमों का जायजा

By

Published : May 18, 2021, 4:11 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने जेल रोड स्थित निर्मल छाया परिसर में विभिन्न बाल गृहों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण कर जायजा लिया. लॉकडाउन के दौरान मंत्री राजेंद्र पाल गौतम लगातार अपने विभागों के अंतर्गत सभी प्रकार के आश्रम और बाल गृहों का दौरा कर वहां दी जा रही सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं.

राजेंद्र गौतम ने लिया आश्रमों का जायजा

राजेंद्र गौतम ने किया 290 चाइल्ड होम्स का दौरा

कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रसाद गौतम ने पश्चिमी दिल्ली जिले में स्थित निर्मल छाया परिसर के 290 चाइल्ड होम्स का दौरा किया. इन चाइल्ड होम्स में लगभग 91 बालिकाएं रह रहीं हैं. इस दौरान मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि इस परिसर में हर आयु वर्ग की बालिकाओं को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. इसके साथ ही उनके साथ मौजूद अधिकारियों ने बालिकाओं को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता और साफ सफाई का स्तर जांचने के लिए रसोई का निरीक्षण कर वहां मौजूद स्टाफ से बातचीत की.

जायजा लेते हुए कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गौतम

ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस को मिली नवनीत कालरा की तीन दिन की रिमांड

बालिकाओं को दी जा रही रोजगारपरक ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री ने इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बालिकाओं के पोषण में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है. उन्हें सभी पोषक तत्वों से भरपूर संतुलित आहार दिया जा रहा है. जिसमें सभी खनिज और प्रोटीन की संतुलित मात्रा शामिल है. साथ ही उन्होंने बताया कि यहां केवल बालिकाओं के रहने के इंतजाम नहीं हैं, बल्कि उनका सर्वांगीण विकास करके उन्हें रोजगार परक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details