नई दिल्ली: हर 4 साल पर होने वाले दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों का समय नजदीक आता जा रहा है. इसी को लेकर दिल्ली सरकार का गुरुद्वारा चुनाव विभाग तैयारियों में जुट गया है. मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के मुताबिक इस बार फोटो-युक्त मतदाता सूची के अलावा पिछले साल मिली तमाम शिकायतों को ध्यान में रखते हुए तैयारियों का काम तेजी पर है.
DSGMC Election: चुनावों में बरती जाएंगी पूरी पारदर्शिता ईटीवी भारत से खास बातचीत में दिल्ली सरकार के गुरुद्वारा चुनाव मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि बेशक चुनावों के लिए अभी समय बाकी है लेकिन विभाग ने अपना काम शुरू कर दिया है. पिछले दिनों पंजाब से आए हुए लोगों के द्वारा दिल्ली में गुरुद्वारा चुनावों के लिए फर्जी वोटिंग की शिकायतें भी मिली थी. इसके साथ ही चुनावों में वोटिंग को लेकर अलग-अलग दलों ने फर्जी वोट डालने की शिकायत की थी. सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मीटिंग की गई है. अभी के समय में कुछ निर्णय भी लिए गए हैं.
'कोरोना सबसे बड़ी चुनौती'
वहीं राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि चुनावों के लिए अभी समय है लेकिन मतदाता सूची को दुरुस्त करने, नए वोटरों को जोड़ने और पुराने वोटरों को लेकर काम अभी से शुरू किया जाएगा. इसके लिए चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना इस वक्त की सबसे बड़ी चुनौती है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग है.
'वोटरों की संख्या देखकर की जाएंगी सारी तैयारियां'
उन्होंने यह भी कहा कि सभी दलों के साथ एक बैठक भी की जाएगी. इसमें उन तमाम शिकायतों को शामिल किया जाएगा, जो पहले आई हैं या आशंकित हैं. वहीं नई वोटर लिस्ट और वोटरों की संख्या के हिसाब से ही सभी तैयारियां की जाएंगी.